शाजापुर/ प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 06 सितंबर 2021 को शाजापुर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। वे शुजालपुर जनपद पंचायत के ग्राम जेठड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल श्री पटेल 06 सितंबर को प्रात: 10.45 बजे शाजापुर जिले के ग्राम अरण्डिया पहुंचेंगे। प्रात: 10.55 बजे अरण्डिया से प्रस्थान कर वे 11.05 बजे ग्राम जेठड़ा पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे शाजापुर जिले से दोपहर 2.40 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ग्राम जेठड़ा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर सुकन्या समृद्धि योजना के हितग्राहियों को पासबुक और लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हितग्राहियों तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ का वितरण करेंगे। शुजालपुर जनपद पंचायत की समस्त 71 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण होने पर प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा। इसके बाद वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित बेटी निवास का निरीक्षण करेंगे और जेठड़ा में ही स्थानीय परिवार के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे।