फसल बीमा संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिनिधि नियुक्त
—–
प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख श्री अकलेश मालवीय ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 में योजना के क्रियान्वयन के लिए बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड एजेन्सी का चयन किया गया है, जिसके द्वारा कृषको का बैंको एवं जिला सहकारी बैंको के माध्यम से फसल बीमा किया गया है।
योजनान्तर्गत किसानों को फसल बीमा कम्पनी द्वारा टोल फ्री नंबर 18001801551 या क्राप इंश्योरेंस एप जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर या Bhopal.ILA सह दावा पत्र भेजने के लिए ई-मेल आई.डी. ila.aic2018@gmail.com फसल नुकसान की शिकायत किसान स्वयं बीमा कम्पनी को भेज सकते है। अपनी शिकायत व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराने के साथ-साथ किसानो के फसल बीमा संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर बीमा कम्पनी द्वारा प्रतिनिधि नियुक्त किये गये है। जिसमें शाजापुर जिला समन्वयक श्री बलराम परिहार मो.नं. 9754971819, शाजापुर तहसील प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र परिहार मो.नं. 9009171235, मो. बड़ोदिया तहसील एवं गुलाना तहसील प्रतिनिधि श्री कमलसिंह खीचीं मो.नं. 7987167363, कालापीपल तहसील प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र अहिरवार मो.नं. 9306797258, शुजालपुर तहसील प्रतिनिधि श्री रामबाबु सेन मो.नं. 7354500574 एवं अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील एवं पोलायकलां तहसील प्रतिनिधि श्री अम्बाराम मालवीय मो.नं. 9669003900 शामिल है।