फसल बीमा संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिनिधि नियुक्त, किसानों के लिए अच्छी खबर

फसल बीमा संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिनिधि नियुक्त
—–
प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख श्री अकलेश मालवीय ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 में योजना के क्रियान्वयन के लिए बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड एजेन्सी का चयन किया गया है, जिसके द्वारा कृषको का बैंको एवं जिला सहकारी बैंको के माध्यम से फसल बीमा किया गया है।

योजनान्तर्गत किसानों को फसल बीमा कम्पनी द्वारा टोल फ्री नंबर 18001801551 या क्राप इंश्योरेंस एप जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर या Bhopal.ILA सह दावा पत्र भेजने के लिए ई-मेल आई.डी. ila.aic2018@gmail.com फसल नुकसान की शिकायत किसान स्वयं बीमा कम्पनी को भेज सकते है। अपनी शिकायत व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराने के साथ-साथ किसानो के फसल बीमा संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर बीमा कम्पनी द्वारा प्रतिनिधि नियुक्त किये गये है। जिसमें शाजापुर जिला समन्वयक श्री बलराम परिहार मो.नं. 9754971819, शाजापुर तहसील प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र परिहार मो.नं. 9009171235, मो. बड़ोदिया तहसील एवं गुलाना तहसील प्रतिनिधि श्री कमलसिंह खीचीं मो.नं. 7987167363, कालापीपल तहसील प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र अहिरवार मो.नं. 9306797258, शुजालपुर तहसील प्रतिनिधि श्री रामबाबु सेन मो.नं. 7354500574 एवं अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील एवं पोलायकलां तहसील प्रतिनिधि श्री अम्बाराम मालवीय मो.नं. 9669003900 शामिल है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |