शाजापुर
—–
जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त तीन आरोपियों को 3 माह के लिए जिला बदर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शाजापुर छापीहेड़ा निवासी प्रेमसिंह पिता रामसिंह राजपूत उम्र 38 वर्ष, बेरछा थाना बेरछा मंडी निवासी शानू उर्फ आशिक उर्फ आरिफ पिता फेजुल्ला उम्र 21 वर्ष तथा थाना मक्सी ग्राम सिरोलिया निवासी प्रेमसिंह पिता बलदेवसिंह उम्र 40 वर्ष को तीन माह के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए है। जिला दण्डाधिकारी ने निष्कासन आदेश जारी करते हुए तीनों को आदेशित किया है कि वह प्रतिबंधित अवधि में बिना पूर्व अनुमति के उक्त क्षेत्रो में प्रवेश न करें।