मक्सी में प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधान मंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम,ग्रह प्रवेश कराया,सीएम के संबोधन को वर्चुअल देखा
मक्सी मक्सी नगर में आज पीएम आवास योजना और पीएम निधि योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया साथ ही मक्सी नगर परिषद कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव कार्यक्रम में मक्सी के जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद कर्मचारी अधिकारियों ने शिरकत की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव संबोधन को देखा कार्यक्रम में सभी का आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने माना
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीजेपी मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल थे अध्यक्षता अतिरिक्त तहसीलदार डॉ मुन्ना अड़ ने की वही कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता माखनसिंह पाटीदार मण्डल कोषाध्यक्ष जुगलकीशोर भावसार आदि कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे कार्यक्रम का संचालन मानसिह लोधी (अध्यापक)ने किया व समापन पर आभार सजंयजी शर्मा (नगरपरिषद)ने माना