कृषि उपज मंडी में फल-सब्जी शेड का लोकार्पण

शाजापुर 26 अगस्त 2021/ जिला प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र यादव एवं सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आज शाजापुर की कृषि उपज मंडी में 6 करोड़ 87 लाख 11 हजार रूपये लागत से निर्मित फल-सब्जी शेड का लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी एवं श्री बाबुलाल वर्मा, श्री विजय बैस, श्री नवीन राठौर, श्री किरण ठाकुर, श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री क्षितिज भट्ट, श्री रमेश पाटीदार, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री रामप्रसाद पाटीदार, श्री देवेन्द्रसिंह, श्री हरिओम गोठी, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री तंवर सिंह, श्री विजय जोशी, श्री शीतल भावसार, श्रीमती पवन डोडिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि मंडी परिसर में शेड बनने से किसानों एवं व्यापारियों को वर्षा एवं धूप से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शाजापुर मंडी में आलु प्याज का अच्छा व्यवसाय होता है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सोच विकास एवं प्रगति की है। जो भी घोषणा होती है, उसे पूरा किया जाता है। प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर माता-बहनों को धुएं से बचाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सदैव गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं कृषि सुधार कानून लागू किये हैं, इससे किसान सशक्त होगा। पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद ने भी संबोधित करते हुए मंडी प्रांगण में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके पूर्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव ने मंडी की गतिविधियों से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने मंडी प्रांगण में बेहतरीन विकास कार्य करने के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रमेश पाटीदार एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री तंवर सिंह का पुष्पहाकर से स्वागत किया। उपस्थित जनों के प्रति मंडी सचिव श्री राजपूत ने आभार व्यक्त किया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |