शाजापुर 26 अगस्त 2021/ जिला प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र यादव एवं सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आज शाजापुर की कृषि उपज मंडी में 6 करोड़ 87 लाख 11 हजार रूपये लागत से निर्मित फल-सब्जी शेड का लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी एवं श्री बाबुलाल वर्मा, श्री विजय बैस, श्री नवीन राठौर, श्री किरण ठाकुर, श्री प्रदीप चन्द्रवंशी, श्री क्षितिज भट्ट, श्री रमेश पाटीदार, श्री शिवनारायण पाटीदार, श्री रामप्रसाद पाटीदार, श्री देवेन्द्रसिंह, श्री हरिओम गोठी, श्री मनोहर विश्वकर्मा, श्री तंवर सिंह, श्री विजय जोशी, श्री शीतल भावसार, श्रीमती पवन डोडिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि मंडी परिसर में शेड बनने से किसानों एवं व्यापारियों को वर्षा एवं धूप से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शाजापुर मंडी में आलु प्याज का अच्छा व्यवसाय होता है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सोच विकास एवं प्रगति की है। जो भी घोषणा होती है, उसे पूरा किया जाता है। प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर माता-बहनों को धुएं से बचाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सदैव गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं कृषि सुधार कानून लागू किये हैं, इससे किसान सशक्त होगा। पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद ने भी संबोधित करते हुए मंडी प्रांगण में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके पूर्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव ने मंडी की गतिविधियों से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने मंडी प्रांगण में बेहतरीन विकास कार्य करने के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रमेश पाटीदार एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री तंवर सिंह का पुष्पहाकर से स्वागत किया। उपस्थित जनों के प्रति मंडी सचिव श्री राजपूत ने आभार व्यक्त किया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :