शाजापुर 26 अगस्त 2021/ प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज शाजापुर के स्टेडियम परिसर में चल रहे टेलेंट सर्च अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री नवीन राठौर, श्री संतोष बराड़ा, जिला खेल अधिकारी श्रीमती शर्मिला डावर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत मलखंब का प्रदर्शन देखा। बच्चों की प्रस्तुति देख हेरतअंगेज रह गये। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को यदि सुविधा मिल जाए तो वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिख सकते हैं। गांवों में रहने वाले बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले तो एक से एक होनहार बच्चें बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियो को शिक्षा के साथ-साथ खेल की सुविधा भी प्रदान कर रही है। हमारे बच्चें होनहार होकर पदक लेकर आएं, इसके लिए सरकार सुविधाएं प्रदान करेगी। टेलेंट सर्च में अपने प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को प्रदेश में संचालित खेल अकादमी में प्रवेश मिलेगा। यहां उसकी प्रतिभा को और अच्छे से निखारा जायेगा। टेलेंट सर्च आयोजन के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग को धन्यवाद दिया।
सांसद श्री सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। छोटे-छोटे कस्बे से टेलेंटेड बच्चों की प्रतिभा की पहचान के लिए ही टेलेंट सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर आए प्रतिभावान खिलाड़ी हमारे देश के लिए मेडल हासिल कर गौरव बढ़ायेंगे। इस मौके पर पुलिस रक्षित निरीक्षण श्री विक्रम सिंह भदौरिया ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश मालवीय ने किया।
टैलेंट सर्च के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खिलाड़ियों के अलग-अलग विधाओं के मापदंड रखे गए थे खिलाड़ियों की हाइट वेट पुशअप्स 1 मिनट सीट एप्स 1 मिनट में अधिक से अधिक 50 मीटर रनिंग सीट एंड रिच टेस्ट फ्लैमिंगो बैलेंस टेस्ट 600 मीटर रनिंग इन विधाओं में सभी खिलाड़ियों को भाग लेना अनिवार्य है अलग-अलग आयु वर्ग के हिसाब से अलग-अलग सभी खिलाड़ियों का मापदंड भी रखा गया है। जिन खिलाड़ियों का जिला स्तर पर चयन होगा, उन्हें संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। इन सब गतिविधियों का अवलोकन प्रभारी मंत्री श्री यादव सहित अन्य अतिथियों ने किया।