जिले में 137 केन्द्रों पर 55 हजार 700 लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज, कलेक्टर ने प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी


शाजापुर
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण 25 एवं 26 अगस्त के लिए जिले में की गई तैयारियों से अवगत कराया। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि महाअभियान के प्रथम दिवस 25 अगस्त को जिले में 137 केन्द्रों पर 55 हजार 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दूसरे दिन 26 अगस्त को जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज पहले लग चुका है उन्हें द्वितीय डोज लगाया जायेगा। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ आर निदारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल सहित बड़ी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण के तहत 25 अगस्त को 137 केन्द्रों पर 55 हजार 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें शाजापुर तहसील के 49 केन्द्रों (05 मोबाईल टीम सहित) पर 19400 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जायेगा। इसी तरह मो. बड़ोदिया के 29 केन्द्रों पर 11600, कालापीपल के 25 केन्द्रों पर 10400 एवं शुजालपुर के 34 केन्द्रों (02 मोबाईल टीम सहित) पर 14300 लोगों इस प्रकार कुल 137 केन्द्रों पर 55700 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने बताया कि महाअभियान के तहत लगाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान कोई भी नागरिक किसी भी केन्द्र पर बिना आईडी कार्ड (पहचान पत्र) के टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की ऑनलाइन बुकिंग करने की आवश्यकता भी नहीं होगी, टीकाकरण केन्द्रों पर ऑनसाईड टीके लगाए जायेंगे। प्रथम डोज से छूटे हुए लोगों का बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगरपालिका कर्मचारियों के माध्यम से सर्वे कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि शाजापुर जिले के सभी नागरिक इस महाअभियान के दौरान आवश्यक रूप से आगे आकर इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया हैं वे लोग भी टीका अवश्य लगवाएं। जिन्होंने अपना पहला टीका लगवा लिया है और जिनका दूसरा टीका बाकी है वे भी 26 अगस्त को अपने नजदीकी केन्द्र पर इस महाअभियान के दौरान टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक अचूक शस्त्र है। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर वैक्सीनेशन के महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से मोबाईल पर संपर्क कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जानकारी दी जा रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |