जिले में 137 केन्द्रों पर 55 हजार 700 लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज, कलेक्टर ने प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को दी जानकारी
शाजापुर
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण 25 एवं 26 अगस्त के लिए जिले में की गई तैयारियों से अवगत कराया। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि महाअभियान के प्रथम दिवस 25 अगस्त को जिले में 137 केन्द्रों पर 55 हजार 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दूसरे दिन 26 अगस्त को जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज पहले लग चुका है उन्हें द्वितीय डोज लगाया जायेगा। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ आर निदारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल सहित बड़ी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण के तहत 25 अगस्त को 137 केन्द्रों पर 55 हजार 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें शाजापुर तहसील के 49 केन्द्रों (05 मोबाईल टीम सहित) पर 19400 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया जायेगा। इसी तरह मो. बड़ोदिया के 29 केन्द्रों पर 11600, कालापीपल के 25 केन्द्रों पर 10400 एवं शुजालपुर के 34 केन्द्रों (02 मोबाईल टीम सहित) पर 14300 लोगों इस प्रकार कुल 137 केन्द्रों पर 55700 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने बताया कि महाअभियान के तहत लगाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान कोई भी नागरिक किसी भी केन्द्र पर बिना आईडी कार्ड (पहचान पत्र) के टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की ऑनलाइन बुकिंग करने की आवश्यकता भी नहीं होगी, टीकाकरण केन्द्रों पर ऑनसाईड टीके लगाए जायेंगे। प्रथम डोज से छूटे हुए लोगों का बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगरपालिका कर्मचारियों के माध्यम से सर्वे कराया गया है। उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले के सभी नागरिक इस महाअभियान के दौरान आवश्यक रूप से आगे आकर इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। साथ ही जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया हैं वे लोग भी टीका अवश्य लगवाएं। जिन्होंने अपना पहला टीका लगवा लिया है और जिनका दूसरा टीका बाकी है वे भी 26 अगस्त को अपने नजदीकी केन्द्र पर इस महाअभियान के दौरान टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक अचूक शस्त्र है। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर वैक्सीनेशन के महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से मोबाईल पर संपर्क कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जानकारी दी जा रही है।