आगर में बाबा बैजनाथ की सवारी को लेकर हुआ विवाद,पुलिस ने फटकारी लाठी, देखें वीडियो खबर

रिपोर्ट – जावेद खान जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश मो. 9424927276, 7999028127
आगर मालवा – परंपरागत रूप से निकलने वाली है बैजनाथ महादेव की शाही सवारी ( जिसमे करीब एक लाख लोग जमा होते है ) को लेकर पुलिस प्रशासन और भक्तों के बीच भारी तनातनी के बाद पथराव और लाठीचार्ज हुआ । प्रतिवर्ष सावन के अंतिम सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी 16 अगस्त को प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सवेरे 7:00 बजे से प्रारंभ कर शहर भ्रमण कराते हुए 10:00 बजे समाप्त करवा दी थी । जिसके बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासन के उक्त कदम का विरोध करते हुए शहर में वाहन रैली एवं चक्का जाम कर सवारी दोबारा निकाले जाने की मांग की थी ठीक उसी दिन दोपहर को मध्य प्रदेश शासन के मंत्री हरदीप सिंह डंग आगर पहुंचे थे

जिन्होंने पत्रकारों के सामने घोषणा की थी कि 23 अगस्त को शाही सवारी दोबारा सब के सहयोग से निकलेगी। पिछले 1 हफ्ते से भक्त मंडल और हिंदू संगठनों के नेता कार्यकर्ता 23 अगस्त को शाही सवारी दोबारा निकालने की जिद पर अड़े थे और उन्होंने सवारी निकालने की घोषणा कर दी । शनिवार को अचानक एक घटनाक्रम में बैजनाथ भक्त मंडल ने अपने आपको शाही सवारी से दूर करते हुए एक पत्र जारी कर कहा कि वह शाही सवारी का प्रस्ताव वापस ले रहे हैं। लेकिन हिंदू संगठन सवारी निकालने को अड़े रहे । इसी बीच रविवार को कांग्रेस के विधायक विपिन वानखेड़े की तरफ से एक पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो गई जिसमें उन्होंने 23 अगस्त सोमवार को शाही सवारी निकाली जाने की बात कही । इसी तारतम्य में आज सोमवार को सुबह से ही प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में नजर आए मंदिर आने जाने के सारे रास्ते पर नाकेबंदी कर दी गई लेकिन दोपहर को आंदोलन दो अलग-अलग गुटों में नजर आया । एक घूंट कांग्रेस समर्थक कार्यकर्ताओं का जो मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहा था उनको विधायक विपिन वानखेड़े के साथ पुलिस द्वारा नजरबंद किए जाने की बात सामने आ रही है । वही दूसरा ग्रुप हिंदू संगठनों का था जो छावनी नाका चौराहा पर नेशनल हाईवे पर सवारी निकालने की जिद पर अड़ा रहा और चक्काजाम कर दिया काफी मान मनोवल के बाद भी जब कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे से हटना मंजूर नहीं किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के लिए लाठीचार्ज किया तो कार्यकर्ताओं ने जवाब में पथराव शुरू कर दिया पथराव में पुलिस की एक गाड़ी के कांच फूटने के अलावा अन्य नुकसान की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मयंक राजपूत के साथ कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |