बिना अनुमति जुलूस निकाला शुजालपुर में प्रकरण दर्ज मध्यप्रदेश By Shahzad Khan Last updated Oct 13, 2022 506 शुजालपुर-बकोविड-19 का उल्लंघन एवं बिना अनुमति से जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों के नाम सहित अन्य 100 लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को वेयर हाउस रोड से जुलूस बिना अनुमति के निकाला गया इसमें कई युवकों के हाथ में लकड़ी डंडे और बैट बल्ले मौजूद थे बिना अनुमति के हुए इस सामूहिक आयोजन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उमर शरीफ शकील साहिल नजर शरीफ अजीज अनवर साबिर शरीफ सहित 50 -100 अन्य लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 ,269 ,270 के तहत प्रकरण दर्ज किया है जांच शुरू की है मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 506 Share