सभी राजस्व अधिकारी राजस्व के कार्यो पर ध्यान केन्द्रित करें- कलेक्टर श्री जैन , राजस्व अधिकारियों की वर्चुअल बैठक
शाजापुर
—
सभी राजस्व अधिकारी राजस्व के कार्यो पर ध्यान केन्द्रित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राजस्व अधिकारियों को आज सम्पन्न हुई वर्चुअल बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, एएसएलआर श्री अकलेश मालवीय भी मौजूद थे। वर्चुअल रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाजापुर श्री अजीत श्रीवास्तव एवं शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी कार्यो का समय पर निराकरण करें। लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का अपने स्तर पर ही निराकरण करें। उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि अनुभाग या तहसील स्तर पर शिकायत का निराकरण नहीं होने पर पीड़ित व्यक्ति कलेक्टर के पास आते है, ऐसा नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रो की छोटी से छोटी सूचना प्राप्त करने के लिए अपना सूचना तंत्र विकसित करने के लिए कहा। सूचना प्राप्ती के लिए आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल करें। सभी अधिकारी स्वप्रेरणा से काम करने की मानसिकता बनाए। इस मौके पर उन्होंने भू-राजस्व एवं डायवर्सन वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। वसूली की समीक्षा अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर पर करें। अर्थदण्ड, राजसात एवं अधिग्रहण की कार्रवाई में तेजी लाए और वसूली करें। कलेक्टर ने भू-अभिलेख अधीक्षक को निर्देश दिए कि वसूली एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के वेरिफिकेशन के लिए दल बनाए तथा किसी भी ग्राम का रेण्डमली निरीक्षण करवाए। इस मौके पर आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण, नामांकन, सीमांकन, धारणाधिकार, माफियाओं के विरूद्ध दर्ज प्रकरण एवं कार्रवाई की समीक्षा भी की गई।
इस मौके पर कलेक्टर ने 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण के महाअभियान की तैयारी की समीक्षा करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्रो में टीकाकरण के लिए लक्ष्य पूर्ति की जांच के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए। खाद्यन्न एवं राशन दुकानों, क्षेत्र में अवैध शराब सहित अन्य अवैध कार्यो पर निगरानी रखने के लिए कहा। आने वाले त्यौहारों के दोरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए धर्म प्रमुखों से चर्चा कर उन्हें धार्मिक स्थलों पर चौकीदार रखने और सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहें। कोरोना अनुकूल व्यवहार के लिए आवश्यक कदम उठाए। किसी तरह के जुलूस आदि की अनुमति नहीं दें।