कोरोना की संभावित थर्ड वेव की तैयारी देखने के लिए कलेक्टर ने शाजापुर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया

चिकित्सालय में कोरोना के संभावित मरीजो के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश
शाजापुर, 18 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना की संभावित थर्ड वेव की तैयारी का जायजा लिया। कलेक्टर ने चिकित्सालय के वार्डो का निरीक्षण करते हुए पर्याप्त मात्रा में पलंग एवं बिस्तर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, आरएमओ पैथोलाजिस्ट डॉ. एसडी जयसवाल, डॉ. आलोक सक्सेना, डॉ. मनोज पंचोली, सीएमओ नगरपालिका श्री भूपेन्द्र दीक्षित भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने सर्वप्रथम ट्रामा सेंटर के निर्माणाधीन आक्सीजन पाईपलाईनयुक्त वार्डो का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही सिविल सर्जन को यहां आने वाले कोरोना मरीजो के लिए अलग से रास्ता एवं वेटिंग हॉल बनाने के लिए कहा। इस मौके पर उन्होंने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी को जल्दी मशीने लगाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने वर्तमान में पाईपलाईन के माध्यम से मरीजो को दी जा रही ऑक्सीजन के सप्लाई हाउस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सप्लाई हाउस को बड़ा करने तथा ऑक्सीजन प्लांट बंद होने की स्थिति में सप्लाई हाउस से ऑक्सीजन सप्लाई करने की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सालय में कोरोना मरीजो के लिए आरक्षित वार्डो का भी निरीक्षण कर यहां पलंग एवं गद्दो की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने प्रत्येक वार्ड के प्रभारी को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीफ्लोमीटर, पलंग एवं गद्दे प्रदान करने के लिए भी कहा ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजो को तत्काल सुविधा दी जा सके। कलेक्टर ने कोरोना मरीजो के लिए रखे गए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनों को व्वस्थित, सुरक्षित एवं स्वच्छता के साथ रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने परिसर में बनी धर्मशाला का भी निरीक्षण कर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर एवं वार्डो में गंदगी होने से उन्होंने साफ-सफाई के लिए नियुक्त एजेंसी के 15 दिवस की राशि काटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में पर्याप्त सफाई करवाने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने अस्पताल के मार्ग पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के लिए सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित को निर्देश दिए।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर जिले के सभी पुलिस थाने चलाएंगे सीएनजी CNG वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान     |     जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की समीक्षा प्रबंधकों के पास शाखाओं की सामान्‍य जानकारी नहीं होने पर कलेक्‍टर ने बैठक स्‍थगित की     |     कोई भी बच्चा शाला में प्रवेश से वंचित न रहे : संभागायुक्त श्री गुप्ता ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा     |     कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने खातेगांव विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये     |     बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई। तीन भवनों के बेसमेंट में संचालित व्यावसायिक संस्थानों को किया गया सील     |     इंदौर में ट्रॉफिक व्यवस्था को सुगम और सुचारू बनाने के लिये बनेगी बीट (क्षेत्र) वार व्यवस्था     |     प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने आज पोषण माह की गतिविधियों का अवलोकन किया     |     कृषि यंत्रो के चुनाव एवं रखरखाव विषय पर कृषक प्रशिक्षण संपन्न,जिला पंचायत सीईओ ने किया संबोधित     |     फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए शाजापुर पुलिस ने नगद ईनाम घोषित किया     |     शाजापुर जिले के मक्सी में बीयर मदिरा की 73225 पेटियाँ नष्ट की गई, आबकारी अधिकारी टीम के साथ रही मौजूद     |