देवास जिले के युवाओं के लिए नोकरी पाने का सुनहरा अवसर
————-
जिला स्तरीय रोजगार मेला 20 अगस्त को आइ.टी.आई परिसर देवास मे
————
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवा गुगल लिंक http://qrgo.page.link/VN2oh में करे पंजीयन
————-
आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के निर्माण अन्तर्गत सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास व आयुक्त रोजगार के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के आदेशानुसार 20 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आइ.टी.आई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में किया जा रहा है। जिसमे निजी कम्पनीयो में रोजगार देने के लिए देवास, इन्दौर, पिथमपुर, मेहतवाडा एवं गुजरात के निजी संस्थान शामील होंगे। जिलास्तरीय रोजगार मेले मे आवेदको को साक्षात्कार उपरांत चयन किया जावेगा। मेले मे 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा एवं आईटीआई उत्तीर्ण आवेदक भाग ले सकते है। रोजगार मेले मे भाग लेने एवं नोकरी पाने के लिए गुगल लिंक http://qrgo.page.link/VN2oh पर इच्छुक आवेदक अपना पंजीयन करे। आवेदक गुगल लिंक पर पंजीयन कर मेले मे उपस्थित हो सकेंगे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :