सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में कैम्‍प लगाकर राजस्‍व प्रकरणों का करे निराकरण -देवास कलेक्टर

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने ली राजस्‍व अधिकारियों की बैठक

नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के तीन माह से अधिक अवधि के प्रकरण अभियान चलाकर 31 अगस्‍त तक करे निराकृत – कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला
—–
भू-राजस्‍व की वसूली का लक्ष्‍य शतप्रतिशत पूर्ण करे
—–
सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में कैम्‍प लगाकर राजस्‍व प्रकरणों का करे निराकरण
————
कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में देवास जिले के सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, अनुविभागीय अधिकारी बागली श्री शोभाराम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्‍छ सुश्री शिवानी तरेटिया, अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री त्रिलोचन गौड़, अनुविभागीय अधिकारी कन्‍नौद श्री नरेन्‍द्र धुर्वे, सहित समस्‍त तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन संबंधी मामलो का निराकरण अभियान चलाकर समय सीमा में करें। नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के तीन माह से अधिक अवधि के प्रकरण 31 अगस्‍त तक निराकृत करे। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में राजस्‍व प्रकरण के निराकरण के लिए कैम्‍प लगाये। बैठक में राजस्‍व वसूली की तहसीलवार समीक्षा की। जिले में अप्रैल 2021 से अभी तक 2 करोड़ 38 लाख की वसूली हुई है। सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिये कि भू-राजस्‍व की वसूली अभियान चलाकर करें। भू-राजस्‍व की वसूली के लिए जो लक्ष्‍य दिया है उसे शतप्रतिशत पूर्ण करें। सभी राजस्‍व अधिकारी राजस्‍व ऑडिट कंडिका का निराकरण करें। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में तेजी लाने और न्‍यायालय प्रकरण निराकरण करने के बाद आदेश का पालन कराने के निर्देश भी सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये की प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरण, ओला वृष्टि, बाढ से फसल छति, मकान की छति के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। शासकीय भूमि और निजी भूमी से कब्‍जा हटाने का कार्य करे। रास्‍ता के विवाद से संबंधित अतिक्रमण शीघ्र हटाये।
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना गाईड-लाईन का पालन करवाये। किसानों के फसल बीमा के प्रकरणों का निराकरण करें। जिले के सभी पटवारी हर सोमवार और गुरूवार पंचायत मुख्यालय पर रहे।
सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्‍पलाइन की नियमित मानिटरिंग करें। सीएम हेल्‍पलाइन में लंबित शिकायतों को निराकरण 18 अगस्‍त तक करें। 100 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने मोबाइल पर सीएम हेल्पलाइन एप डाउनलोड करे। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तुरन्‍त करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। शिकायत अनअटेंडेंट पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्‍होंने कहा की समय-सीमा संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। व्‍यक्तिगत रूप से शिकायतकर्ता से मिलकर संतुष्‍टी पूर्वक शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिये। समाधान ऑनलाईन तथा टीए बैठक संबंधित शिकायतो का निराकरण करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |