शाजापुर जिले में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी शिकायतों, समस्याओं एवं कार्यों के निराकरण के लिए आयोजित शिविर की तारीख तय, देखें खबर

राजस्व सेवा अभियान तृतीय चरण में 12 अगस्त को चयनित ग्रामों में शिविर आयोजित होगा
—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा ग्रामीणों की राजस्व संबंधी शिकायतों, समस्याओं एवं कार्यों के निराकरण के लिए जिले में राजस्व सेवा अभियान का तृतीय चरण 01 अगस्त 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक चलाया जा रहा है।

भू-अभिलेख अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय ने बताया कि जिले की समस्त तहसीलों में प्रति गुरुवार को राजस्व अधिकारी द्वारा चयनित ग्रामों में कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें राजस्व संबंधी आवेदनों/ शिकायतों के अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकता अनुसार भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी/ नालों पर अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना तथा राहत राशि एवं दुर्घटना संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 12 अगस्त 2021 को शाजापुर तहसील के ग्राम बनाखेड़ी में तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, खोंसला में नायब तहसीलदार श्री कैलाशचन्द्र मालवीय, टिमायची में नायब तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़, बेरछी में नायब तहसीलदार श्री ब्रजेश मालवीय द्वारा कैम्प लगाया जाएगा। इसी तरह मो.बड़ोदिया तहसील के ग्राम सागड़िया में नायब तहसीलदार श्री पारस वैश, बुरलाय में प्रभारी तहसीलदार मो. बड़ोदिया श्री आकाश शर्मा, गुलाना तहसील के ग्राम किलोदा में नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, शुजालपुर तहसील के ग्राम गांगलाखेड़ी उर्फ लाहोरी में नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले, नान्याखेड़ी में तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया, गैरखेड़ी में नायब तहसीलदार श्री पंकज पवैया, कालापीपल तहसील के ग्राम खेरखेड़ी में नायब सहसीलदार श्री हेमन्त अग्रवाल, घट्टी मुख्तियारपुर में तहसीलदार श्री रमेश सिसोदिया, हड़लायखुर्द में नायब तहसीलदार श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, अवंतिपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम अमश्याखेड़ी में प्रभारी तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव एवं पोलायकलां तहसील के ग्राम बड़ौद राणा में नायब तहसीलदार श्री अजय अहिरवाल द्वारा कैम्प लगाया जाएगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |