लोकायुक्त उज्जैन ने मंडी सहायक निरीक्षक राकेश रायकवार को फरियादी भागीरथ खांडेकर 2 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। ठेले गाड़ी 17 जुलाई से जब्त कर रखी थी। निरीक्षक सत्यनारायण बजाज ने जब्त ठेला छोड़ने के 10 हजार मांगे,,5 हजार मैं तय किया,,2 हजार बजाज ने रायकवार को देने का बोला। आज 2 हजार लेते लोकायुक्त dsp वेदांत शर्मा ने रंगे हाथों पकड़ा।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :