शाजापुर- हरियाली अमावस और सावन के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी शाखा शाजापुर की महिलाओं ने पौधारोपण किया गया हनुमान मंदिर मुरादपुरा पर भगवान से प्रार्थना की कि ज्यादा से ज्यादा बारिश हो इस वर्ष जिससे चारों और हरियाली हो और हम सभी को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिले इसलिए ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए गए जिसमें गिलोय तुलसी आम पीपल आदि पौधे लगाए हरा परिधान पहनकर सावन और मानसून का स्वागत किया
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सरिता महेश्वरी सह सचिव शिल्पा गुप्ता अर्चना चौहान किरण पाटीदार राधिका गुप्ता आराधना माहेश्वरी रीना सोनी पिंकी जैन उमा सोनी वर्षा राठी रीना बिंदु आदि उपस्थित थे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :