शाजापुर-
जानकारी देते हुए शैलेन्द्र श्रीवास्तव-जिला प्रतिनिधी गायत्री शक्तिपीठ शाजापुर ने बताया कि
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में देशभर में विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में गायत्री परिवार जिला शाजापुर द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।
आज हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर भी जिले के पांच स्थानों पर आयोजन संपन्न हुए।
1 ग्राम सांपखेड़ा(बेरछा रोड़) स्थित जय गिरिराज स्टोन क्रेशर पर 51पौधों का रोपण संपन्न हुआ।
2 ग्राम चाकरोद( कालापीपल) के 108 घरों में गायत्री यज्ञ, गंगाजल स्थापना के साथ 108 पौधों का रोपण विधिवत संपन्न हुआ।
3.कृषि उपज मंडी शाजापुर में 11 पौधों का रोपण किया गया।
4.वृद्ध जन सेवा निकेतन लालघाटी शाजापुर में 24 पौधों का रोपण संपन्न हुआ।
5.जिला जेल शाजापुर परिसर में 11 पौधों का रोपण।
उपरोक्त सभी आयोजन गायत्री यज्ञ एवम तरुमिलन के साथ विधिवत संपन्न हुए। सभी रोपणकर्ता यजमानो को पौधों की नियमित देखरेख व सेवा करने का संकल्प भी दिलाया गया।
जिला प्रशासन की और से डॉ.हेमंत दुबे,गायत्री परिवार जिला समन्वयक महेश कुमार केवट सहित प्रदीप कुमार वैद्य,ओमप्रकाश परमार,रमेश चंद्र पार्टील,हरीश शर्मा,मनोरमा सोनी,गोकुल पुष्पक,अशोक सलोकिया,राजीव सक्सेना,महेश कटारिया,पलाश धनोपिया,दिनेश पाटीदार,मनोज दाहिमा सहित गायत्री शक्तिपीठ शुजालपुर,गायत्री प्रज्ञापीठ कालापीपल के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :