मीत जोशी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिला ग्रैंड मास्टर का ख़िताब, एक मिनिट में सबसे ज्यादा मंत्र बोलने का बनाया रिकॉर्ड, मीत का वीडियो देख आप भी रह जाएंगे चकित,
प्रदेश डेस्क-
9 साल के मीत जोशी ने 1 मिनट में सर्वाधिक मंत्रों का उच्चारण करके एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में ग्रेंड मास्टर का खिताब अपने नाम कर लिया है जी हां मीत जोशी ने एक मिनिट की अवधि में 9 हिन्दू मंत्रो का उच्चारण किया है जिन सँस्कृत के मंत्रों को बोलने में बड़े लोगो को परेशानी होती है उन्हें मीत आँखे बंद कर फर्राटेदार तरीक़े से बोल लेता है,
पढ़ाई में भी अव्व्ल रहने वाला मीत कक्षा 4 में पढ़ता है मूलतः मंदसौर जिले के पिपल्या मंडी का रहने वाला मीत फ़िलहाल अपने मातापिता के साथ मॉरीशस में रह रहा है मीत के पिता विवेक जोशी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है लेकिन मीत की इस उपलब्धि के पीछे मीत की माँ नेहा जोशी का भी अहम रोल है जिन्होंने ने अपने बेटे की प्रतिभा को पहचान उसे यह मंत्र याद करवाये,नियमित अभ्यास के बाद मीत ने एक मिनिट के समय मे 9 मंत्रो को उच्चारण करके रिकॉर्ड अपने नाम किया,कम समय मे सर्वाधिक मंत्र बोलने का रिकॉर्ड ब्रेक करने पर मीत को मेडल सर्टिफिकेट की एक कीट मिली है और इसकी इस उपलब्धि से मीत के परिवारजन बेहद खुश है,मीत मॉरिशस में रहने के बावजूद वहाँ भी नियमित हिंदू मंदिर जाता रहता है !