जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम देवास में कर्मचारी कॉलोनी स्टेशन रोड गौतम बुद्ध उपभोक्ता भण्डार में होगा
——
#प्रधानमंत्री_गरीब_कल्याण_अन्न_योजना’अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम 07 अगस्त को
————–
जिले में 564 उचित मूल्य दुकानों पर एक साथ होगा कार्यक्रम, जिसमें 91 शहरी और 473 ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानो पर होगा हितग्राहियों को राशन वितरित
——–
जिले में 07 अगस्त को प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर ‘’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। जिले में 564 उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 91 शहरी उचित मूल्य दुकानों और 473 ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में हितग्राहियों को राशन वितरित किया जायेगा। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम देवास में कर्मचारी कॉलोनी स्टेशन रोड गौतम बुद्ध उपभोक्ता भण्डार में प्रात: दस बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में हरियाणा के विधायक और अधिकारी विशेष रूप से शामिल होंगे।
जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों को सुसज्जित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर गीत, भजन और वीडियों भी चलाये जायेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर रांगोली बनाई जायेगी, हितग्राही के बैठने के लिए टेंट और कुर्सी की व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हितग्राहियों को बैग में राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाईव कार्यक्रम को देखने के लिए टीवी भी लगाई जायेगी। कार्यक्रम स्थल उचित मूल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की स्टैण्डी भी लगाई जायेगी। जिसके साथ हितग्राही राशन लेने के बाद सेल्फी ले सकेंगे।
जिले में 10 दुकानों पर एक सेक्टर अधिकारी कार्यक्रम की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड वार अन्न उत्सव कार्यक्रम के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकान पर थैला/बेग उपभोक्तओं को वितरित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। नोडल अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी एवं आयोजन की व्यवस्था देखेंगे। नोडल अधिकारी उन्हें आवंटित दुकान पर सभी तैयारियों की रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर देंगे।