शाजापुर-
ख्यातिनाम लेखक, कवि, साहित्यकार एवं साहित्य, कला, संस्कृति को समर्पित ‘साहित्य घराना’ आरा, बिहार के संरक्षक साहित्य शिरोमणि जितेन्द्र देवतवाल ‘ज्वलंत’ को ‘साहित्यिक महफ़िल’ संस्था ने श्रेष्ठ साहित्य सृजन हेतु श्रेष्ट रचनाकार साहित्य सम्मान से अलंकृत किया है।
वही ‘क़लम की ताक़त’ साहित्यिक समूह भारत ने भी उन्हें उत्कृष्ट सृजन हेतु ‘बाल प्रीतम’ सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया है। प्राप्त सम्मान हेतु कवि ज्वलंत ने दोनो संस्थाओं की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है । कवि ज्वलंत मूलतः शाजापुर के रहने वाले हैं और शिक्षा, चिकित्सा के साथ लेखन से समाज के निर्माण एवं विकास में निरंतर प्रयासरत है। वे स्वास्थ्य प्रहरी, पर्यावरण जागरूकता अभियान का भी संचालन करते हैं जिसके तहत पर्यावरण, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे है।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :