स्वच्छ भारत अभियान ओर मक्सी के नागरिको की लिखित मांग पर मटन,चिकन,मछली मार्केट पशु बाजार में स्थान्तरित, नए बाजार में लगने लगी दुकान

जिला जनसंपर्क कार्यालय,शाजापुर
॥ समाचार ॥

शाजापुर, 04 अगस्त 2021/ मक्सी नगर ने मटन, चिकन, मछली विक्रेताओं की सर्व सहमति के बाद मक्सी में 2 अगस्त से अब एक ही स्थान पर मटन, मछली और चिकन की दुकानें लगने लगी है मक्सी के पशु बाजार में नए मटन, चिकन और मछली मार्केट की स्थापना नगरपरिषद द्वारा की गई है इस कार्यवाही के बाद मक्सी नगर के नागरिको ने प्रशासन को धन्यवाद भी दिया।

नगर पालिका परिषद मक्सी के द्वारा नए मटन मार्केट में दुकानों को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर दी गई, साफ-सफाई, बिजली, पानी, मोरम का भराव, मुरम की सड़क आदि बनाकर दुकानदारों को दी है। यहां पर कुल 14 दुकानदारों को गोली डालकर दुकानें वितरित की गई है ।

मक्सी के नायब तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ ओर नगर परिषद सीएमओ श्री महेंद्र शर्मा ने पत्रकार को प्रेसनोट जारी कर बताया कि लगातार मक्सी के शहरी क्षेत्र और धार्मिक स्थल के पास ओर मुख्य मार्गो के किनारे मटन, चिकन और मछली दुकान संचालित होने से लोग बदबू गंदगी से परेशान थे और वर्षों से मक्सी नगर के लोग अलग से मटन, चिकन और मछली मार्केट की स्थापना की मांग कर रहे थे। वर्षों से हर शांति समिति की बैठक में भी यह मांग उठती चली आ रही थी । इन्ही सब के मद्देनजर ओर लोक स्वास्थ्य और स्वच्छ भारत अभियान के तहत और मक्सी व आसपास के क्षेत्र के नागरिको की लिखित मांग को देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसडीएम और मक्सी नगरपरिषद के प्रशासक श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन ओर मार्गदर्शन में मक्सी के मटन, चिकन और मछली मार्केट को सुव्यवस्थित स्थान पशु बाजार में स्थानांतरित किया है और यहां पर अब दुकानें संचालित होने लगी है। शाजापुर जिला प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था से मक्सी नगर का धर्मावलंबियों, नागरिको ने शाजापुर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। नगर परिषद मक्सी की ओर से यह भी सूचना जारी की गई है कि अब मक्सी में मटन, चिकन और मछली की दुकानें नए स्थान पशु बाजार में ही लगेगी, पुराने स्थान पर दुकान संचालित करने के सभी लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि अगर मक्सी में पुराने स्थान पर शहर में कोई भी मटन, चिकन और मछली की दुकान लगाते या बेचते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मक्सी के नए मटन, चिकन, मछली मार्केट की स्थापना के दौरान व्यवस्थाओं के सहयोग में पटवारी श्री भगवान सिंह गुर्जर, नगर परिषद मक्सी के श्री माखन सिंह, श्री भंडारी कमल सिंह भड़ाना, श्री सतीश राजोरिया आदि कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘करोड़ों लोगों ने हमें इतिहास रचने का मौका दिया…’, बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी     |     सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा आज, जनता को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात     |     पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नया वीडियो आया सामने, अमरण आनशन की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला     |     “SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए, कमरे में बंद कर… ” खाकी पर फिर उठे सवाल, जानें पूरा मामला     |     मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी चार साल बाद हटाई गई, श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद में पढ़ेंगे नमाज     |     16 दिनों से स्लीप मोड में विक्रम लैंडर और रोवर प्रज्ञान, अब कुछ घंटे थोड़ी टेंशन वाले     |     माता चिंतपूर्णी दरबार में Couple श्रद्धालु की पिटाई, मौके पर इकट्ठे हुए लोग लेकिन…     |     मातम में बदली खुशियां, गरबा प्रैक्टिस करते करते हुई युवक की मौत, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान     |     महिला आरक्षण बिल पास होने पर स्मृति ईरानी ने जताई खुशी, कहा- मोदी है तो मुमकिन है     |     छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में दी अहम जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088