शाजापुर-
बेरछा के समस्त किसानों की ओर से आज जिलाधीश के नाम एक आवेदन टप्पा कार्यालय बेरछा पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय को दिया गया जिसमें मांग की गई बेरछा गांव एवं मंडी में बेकार आवारा पशुओं गाय जो कि 150 से 200 की संख्या में किसानों की फसलों को दिन-रात चौपट कर रही है इन आवारा गायों को किसी भी गौशाला या सरकारी चरनोइ की भूमि पर छुड़वाने के लिए सभी किसानों ने मिलकर यह मांग पत्र दिया है। मांग पत्र में जिलाधीश महोदय से निवेदन किया गया इन गायों को ट्रक के माध्यम से किसी भी सरकारी गौशाला या ग्राम पंचायत की बनी हुई गौशाला या सरकारी मदद लेने वाली गौशाला में छुड़वाया जाए जिससे किसानों की फसल में होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है एवं किसान चैन की नींद सो सके अभी इन आवारा बेकार पशुओं के कारण किसान ना दिन में ना रात में चैन से सो सकता है हर समय उसने चिंता रहती है कि कहीं यह गाय मेरे खेत में फसल चौपट तो नहीं कर रही है इन आवारा गायों के कारण रात में सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है जिससे दुर्घटना भी होती है एवं व्यापारियों की दुकान के सामने लगे तीन शेडो के नीचे गोबर गंदगी करके सरकारी अस्पताल स्कूल के सामने भी गोबर से गंदगी का अंबार लगा हुआ है इससे स्वच्छता पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है श्रीमान से इन गायों को छुड़ाने के लिए मांग की गई है।
बिना केसीसी वाले किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं किया जा रहा है इस संबंध में भी आज एक ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार को किसानों की ओर से दिया गया जिसमें मांग की गई जिन किसानों का सोसाइटी या कमर्शियल बैंक में केसीसी नहीं है उनको प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित रहना पड़ता है श्रीमान से निवेदन किया गया इन सभी बैंकों को आदेशित किया जाए बिना केसीसी डिफाल्टर किसानों का फसल बीमा किया जाए जानकारी किसान और वरिष्ठ समाजसेवी सुनील नाहर ने दी
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :