बेरछा के किसान पहुचे टप्पा तहसील, आवारा मवेशी ओर फसल बीमा को लेकर ज्ञापन सौंपा

शाजापुर-
बेरछा के समस्त किसानों की ओर से आज जिलाधीश के नाम एक आवेदन टप्पा कार्यालय बेरछा पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय को दिया गया जिसमें मांग की गई बेरछा गांव एवं मंडी में बेकार आवारा पशुओं गाय जो कि 150 से 200 की संख्या में किसानों की फसलों को दिन-रात चौपट कर रही है इन आवारा गायों को किसी भी गौशाला या सरकारी चरनोइ की भूमि पर छुड़वाने के लिए सभी किसानों ने मिलकर यह मांग पत्र दिया है। मांग पत्र में जिलाधीश महोदय से निवेदन किया गया इन गायों को ट्रक के माध्यम से किसी भी सरकारी गौशाला या ग्राम पंचायत की बनी हुई गौशाला या सरकारी मदद लेने वाली गौशाला में छुड़वाया जाए जिससे किसानों की फसल में होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है एवं किसान चैन की नींद सो सके अभी इन आवारा बेकार पशुओं के कारण किसान ना दिन में ना रात में चैन से सो सकता है हर समय उसने चिंता रहती है कि कहीं यह गाय मेरे खेत में फसल चौपट तो नहीं कर रही है इन आवारा गायों के कारण रात में सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है जिससे दुर्घटना भी होती है एवं व्यापारियों की दुकान के सामने लगे तीन शेडो के नीचे गोबर गंदगी करके सरकारी अस्पताल स्कूल के सामने भी गोबर से गंदगी का अंबार लगा हुआ है इससे स्वच्छता पर भी प्रश्न चिन्ह लगता है श्रीमान से इन गायों को छुड़ाने के लिए मांग की गई है।
बिना केसीसी वाले किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं किया जा रहा है इस संबंध में भी आज एक ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार को किसानों की ओर से दिया गया जिसमें मांग की गई जिन किसानों का सोसाइटी या कमर्शियल बैंक में केसीसी नहीं है उनको प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित रहना पड़ता है श्रीमान से निवेदन किया गया इन सभी बैंकों को आदेशित किया जाए बिना केसीसी डिफाल्टर किसानों का फसल बीमा किया जाए जानकारी किसान और वरिष्ठ समाजसेवी सुनील नाहर ने दी

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |