शाजापुर
——
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कार्यस्थल से अनुपस्थिति पर जिले के रोजगार सहायकों/सहायक सचिव को संविदा समाप्ति की कार्रवाई करने के संबंध में नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि विगत 22 जुलाई से रोजगार सहायकों/सहायक सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल की सूचना देकर शासकीय कार्य का संपादन नहीं करते हुए कर्त्तव्य स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। लगातार अनुपस्थिति से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्राप्त नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने ग्राम रोजगार सहायक की सेवा शर्त नियम 2012 की कंडिका-16 एवं मध्यप्रदेश रोजगार गारंटी परिषद द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार संविदा समाप्ति की कार्रवाई के संबंध में नोटिस देते हुए कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। कर्त्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव स्वंय जिम्मेदार रहेंगे।