दिनांक 3 अगस्त 2021 को सीबीएसई ने कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित किया। इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज के विद्यार्थियों ने पुनः शत-प्रतिशत परिणाम दिया। कुल 12 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक अर्जित किए। जिनमें हर्षित माहेश्वरी ने 97.2% अंक प्राप्त करके पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं वेदांश श्रीवास्तव ने 96% अंक प्राप्त कर पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिया सिंह राजपूत ने 95.2%, स्नेहा शिवहरे ने 95% अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों ने उनकी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और माता-पिता को दिया।प्राचार्य श्रीमती सौदामिनी झाला ने बताया कि कोरोना काल के चलते शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जो कि उनके लिए पूरी तरह से नया अनुभव था। लेकिन शिक्षकों ने फिर भी बच्चों के साथ पूरी मेहनत की।विद्यालय प्रबंध समिति के मैनेजर श्री डी. सी. झाला ने सभी बच्चों, शिक्षकों एवं पालकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। अंत में स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :