देखें शाजापुर जिले की 3 अगस्त की 6 प्रशासनिक ख़बरे,

सभी निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण कराएं- कलेक्टर श्री जैन

निर्माण कार्यों की समीक्षा

शाजापुर, 03 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जलसंसाधन, सेतु निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा आवास एवं गृह निर्माण मंडल द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित विभागों को निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा में कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के पुल पर से बरसात के दिनों में उपर से पानी बहने की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। जलसंसाधन विभाग के कार्यापालन यंत्री को सिंचाई योजनाएं समय पर पूरा करने के लिए कहा। साथ ही खोकराकलां के तालाब की मरम्मत के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिये। जेठड़ा तालाब के सीपेज को ठीक करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाकर सलाह लेने के निर्देश दिये। शाजापुर शहर से निकलने वाली नहरों की लाईनिंग सही करने और जाली लगाने के निर्देश दिये। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को कलेक्टर ने ग्राम सांपखेड़ा में कम्यूनिटी सेनेटरी स्पॉट बनाने के लिए कहा ताकि सांपखेड़ा के ग्रामीण नहरों में गंदगी नहीं डाले। पीआईयू को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में निर्मित होने वाली संरचनाओं के कार्य 15 अगस्त तक हर हाल में पूरा करें। अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू करें। आवास एवं गृह निर्माण मंडल के अधिकारी को छात्रावास निर्माण की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री शिवहरे, डीपीसी श्री राजेन्द्र शीप्रे, शिक्षा विभाग की ओर से श्री ओपी कारपेंटर सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

———————

वास्तविक पीड़ितों को ही राशि प्रदान करें- कलेक्टर श्री जैन

अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

शाजापुर, 03 अगस्त 2021/ अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की त्रेमासिक बैठक आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अशासकीय सदस्य श्री महेश कुमार हाड़ा, श्री विक्रम मालवीय, श्री अजय जाटव, श्री मुकेश चौहान, अजाक निरीक्षक श्री एम.एल. पंवार, एजीपी श्री निर्मल पंवार, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया भी उपस्थित थे।

प्रारंभ में जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति के राहत के कुल 61 प्रकरण हैं, जिसमें से 52 को राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह अनुसूचित जाति के मामले में कुल 07 हैं, जिनमें शतप्रतिशत प्रकरणों का निराकरण हो गया है। कलेक्टर ने अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि के वितरण के मामले में सावधानी बरतने तथा वास्तविक हितग्राहियों को ही राशि प्रदान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अजाक थाना निरीक्षक को निर्देश दिये कि अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीड़ितों को यात्रा भत्ता, मजदूरी, भोजन, फीस आदि की प्रतिपूर्ति समय पर करवाएं। इस मौके पर कलेक्टर ने कंजर समुदाय के युवकों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण देने के लिए जिला संयोजक श्रीमती मेहरा को काउंसलर बुलाकर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।

———————

पिछले 24 घंटों में 20.6 मि.मी. औसत वर्षा

शाजापुर, 03 अगस्त 2021/ जिले में गत दिवस से आज प्रात: 8.00 बजे तक 20.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील मो. बड़ोदिया में 66 मि.मी. हुई है। इसी तरह कालापीपल में 12 मि.मी., शुजालपुर में 12 मि.मी., शाजापुर में 10. मि.मी. एवं गुलाना में 3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

इस प्रकार 01 जून 2021 से अब तक शाजापुर में 452.2 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 747 मि.मी., शुजालपुर में 638 मि.मी., कालापीपल में 578 मि.मी. एवं गुलाना में 473 मि.मी. इस प्रकार कुल 577.6 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।

———————

जनसुनवाई में 60 आवेदन प्राप्त

शाजापुर, 03 अगस्त 2021/ कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में प्रतिदिन मिलने आने वाले आम नागरिकों से मुलाकात एवं उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। आज की जनसुनवाई अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री अजीत श्रीवास्तव ने की। जनसुनवाई में 60 आवेदन प्राप्त हुए।

———————

खरीफ 2021 हेतु फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि

शाजापुर, 03 अगस्त 2021/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2021 अंतर्गत बैंको द्वारा कृषक अंश प्रीमियम राशि लिये जाने की अंतिम तिथि 09 अगस्त 2021 एवं कृषको के फसल बीमा हेतु पंजीयन कि अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 नियत की गई है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक श्री आरपीएस नायक ने समस्त बैंक प्रबंधको (सहकारिता व राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधान अनुसार कृषक अंश प्रीमियम लिया जाकर उपरोक्त समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें।

———————
रासायनिक उर्वरक अग्रिम भंण्डारण

शाजापुर, 03 अगस्त 2021/ मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल द्वारा रासायनिक उर्वरक अग्रिम भंण्डारण योजना रबी सीजन 2021-22 जो 01 अगस्त 2021 से 15 सितम्बर 2021 तक के लिए लागु की गई है। जिसके अंतर्गत जिले में डीएपी उर्वरक विपणन संघ के लिए 7000 मे.टन, समितियो के लिए 5250 मे.टन, कृषको के लिए 3938 मे.टन। इसी तरह यूरिया उर्वरक विपणन संघ के लिए 11000 मे.टन, समितियो के लिए 8250 मे.टन, कृषको के लिए 6188 मे.टन, काम्पलेक्स उर्वरक विपणन संघ के लिए 6000 मे.टन, समितियो के लिए 4500 मे.टन, कृषको के लिए 3375 मे.टन, पोटास उर्वरक विपणन संघ के लिए 50 मे.टन, समितियो के लिए 38 मे.टन, कृषको के लिए 28 मे.टन के अग्रिम भंण्डारण के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक श्री आरपीएस नायक ने जिले के समस्त किसान भाईयो को सलाह दी है कि अपने आवश्यकतानुसार उर्वरक अपने क्षेत्र की सहकारी समितियो से प्राप्त कर, अग्रिम भंण्डारण करें, जिससे रबी सीजन मे कृषको को उर्वरक प्राप्त करने के लिये कोई कठिनाई नही हो।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उज्जैन ▪️थाना जीवाजीगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपीयो व एक बाल अपचारी को 48 घंटे में लिया हिरासत में। ▪️कुल 1,12,000 रू नगदी किए आरोपियों व बाल अपचारी से बरामद।     |     उज्जैन ▪️थाना महाकाल पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार।     |     उज्जैन ▪️थाना इंगोरिया पुलिस ने जिला बदर बदमाश को 01 पिस्टल व राऊण्ड सहित किया गिरफ्तार। ▪️आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध।     |     99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बीएजी) को मिलेगा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार-श्री जैन     |     कुल 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अंतिम दिन प्राप्त हुए 10 नाम निर्देशन पत्र     |     खजुराहो लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, मतदान दल रवाना, देखिए तैयारियां     |     MP में 10th और 12th का रिजल्ट जारी, दसवीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप…     |     सीहोर में दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, दहेज मांगने पर दुल्हन ने लौटा दी बारात, जानिए पूरा मामला…     |     महुआ बीन रही थी महिला ,भालू ने अचानक कर दिया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हुई मौत..     |     घर पर चाहती हैं पार्लर जैसा ग्लो तो आलू का ऐसे करें इस्तेमाल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें