बेरछा थाना अंतर्गत 24-25 जुलाई की दरमियानी रात्रि को ग्राम तिलावद गोविंद निवासी दिलीप चौधरी की माली खेड़ी चौराहे पर खड़ी सफेद रंग की बोलेरो जिसका नंबर एमपी 42 बीसी 0916 को अज्ञात आरोपी चुरा ले गए थे जिसकी रिपोर्ट फरियादी दिलीप ने 29 जुलाई को थाने में की थी थाना प्रभारी रवि भंडारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिरगोद रेलवे फाटक से रविवार को बोलेरो चोरी मामले में आरोपी संजय पिता जगदीश सोनू पिता शिव लाल निवासी खेर खेड़ी को दबोचा तथा पूछताछ करने पर चोरी के मामले में अन्य आरोपी राजा दिलीप लाखन निवासी छापरी बड़ोदिया तथा अर्जुन सिंह समस खेड़ी के नाम का खुलासा हुआ फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :