बड़ी खबर-ग्राम तिलावदी में मिला युवक का शव बेरछा पुलिस जांच में जुटी शरीर पर बंदूक के छर्रे के निशान शाजापुर जिले का मामला
शाजापुर जिले के बेरछा थाना अंतर्गत ग्राम तिलावदी में एक युवक की गांव के बाहर खेत में लाश पड़ी मिली सूचना मिलने पर बेरछा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। शाजापुर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि मृतक ज्ञान सिंह पिता निर्भय सिंह गुर्जर 30 निवासी ग्राम छापरी बडौदिया थाना सुन्दरसी का है वह यहां पर क्यों आया था और इस मामले में जांच की जा रही है मामले में यह भी बात सामने आई कि मृतक के शरीर पर बंदूक के छर्रे लगे हुए मिले हैं जिससे उसकी हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है हालांकि शव का शाजापुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और बेरछा पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई