मक्सी
समीपस्थ ग्राम सुरजपुर में 20 वर्ष पुराना स्टाप डेम इस वर्ष पहली बारिश में ही टूट गई और जब डेम का पानी सामने बनी पुलिया से पानी का बहाव टकराता है और पुलिया टूटने का अंदेशा बना रहता है सूरजपुर के ग्राम वासियों ने शासन से माग की की स्टाप डेम जहा से टूटा पुनः निर्माण किया जाए तभी जाकर सामने प्रथान मंत्री सड़क पर बना पुलिया बच सकता है नही तो निश्चित कभी ऐसा ही चला तो जन हानी होने की संका बनी रहेगी क्योंकि वहा से दर्जनों गांव का आना जाना बना रहता हे क्योंकि सभी को मक्सी हाट बाजार के लिए जाना पड़ता हे मक्सी रेलवे स्टेशन होने की वजह से भी लोगो का सूरजपुर की पुलिया से होकर गुजरना पड़ता हे इसलिए सासन को उस और ध्यान देकर जल्दी से टूटे हुवे स्टाप डेम का पुनः निर्माण कार्य चालू करवाए सूरजपुर वासी विष्णु मंडलोई मनोज मंडलोई जीतू पटवारी निलेश मंडलोई मगीलाल मंडलोई जीवन मंडलोई सहित समस्त ग्राम वासियों ने शासन से मांग की ही
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :