शाजापुर
—–
“प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत 07 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर की जाने वाली तैयारियां देखने पहुंचे कलेक्टर श्री दिनेश जैन। कलेक्टर ने शाजापुर, गुलाना एवं शुजालपुर की उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एच.आर. सुमन एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीईओ श्री के.के. रैकवार सहित शुजालपुर में अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे, एवं तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया, शाजापुर क्षेत्र में तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, गुलाना में नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने तथा अकोदिया में नायब तहसीलदर श्री मुकेश सांवले उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करते हुए 07 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम के लिए व्यवस्थित तैयारियां करने के निर्देश दिये। सभी दुकानों के आसपास साफ-सफाई करने, जल जमाव पर मुरम डालने, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन आम जनता को दिखाने एवं सुनाने के लिए प्रत्येक दुकान पर टीवी सेट लगाने के निर्देश दिये। साथ ही जिन 100 उपभोक्ताओं को 07 अगस्त को थैले में राशन वितरण किया जायेगा, उन्हें सतर्कता समिति एवं ग्रामस्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों के माध्यम से आमंत्रित करने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर आने वाले उपभोक्ताओं का तिलक लगाकर स्वागत करने के लिए भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी उचित मूल्य की दुकानों पर उनके भंडार में जाकर अनाज रखने की व्यवस्थाओं को भी देखा।
कलेक्टर श्री जैन ने आज शाजापुर क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकान सुनेरा, अभयपुर, पनवाड़ी, मोरटा, निछमा, गुलाना, बाड़ीगांव, सलसलाई, अकोदिया की 2 दुकानों तथा शुजालपुर क्षेत्र के रायकनपुरा एवं मार्केटिंग सोसायटी स्थित दुकानों का निरीक्षण किया।