7 आरोपीगण को 2-2 वर्ष की सजा और जुर्माना शाजापुर जिले का मामला

शाजापुर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण 1.रऊफ खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष, 2. जाकिर खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष, 3. पप्पू खां पिता रऊफ खां उम्र 35 वर्ष, 4. बिलाल खां पिता रऊफ खां उम्र 35 वर्ष, 5. जुबेर खां पिता जाकिर खां उम्र 30 वर्ष, 6. यूसूफ खां पिता हजारी खां उम्र 50 वर्ष, 7. नईम खां पिता यूसूफ खां उम्र 25 वर्ष निवासीगण ग्राम सलिया थाना अ.बडोदिया जिला शाजापुर को धारा 148 भादवि में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, घटना दिनांक 01.10.2015 की है, फरियादी रईश पिता निसार शाह निवासी ग्राम सालिया दिन के करीबन 4 बजे आरोपी रऊफ खां ने गांव में आम रोड के पास जंहा पाल बना रखी थी, वहां पर पानी भर गया था पर था। उस जगह की नप्ती सीमांकन करने पटवारी एवं ग्राम चौकीदार आए थे। सीमांकन नप्ती करने के बाद पटवारियों ने दोनो पक्षो को बुलाया था व सीमांकन दोनो पक्षो को बता रहे थे। तभी उक्त आरोपीगण एकमत होकर अश्लील गालियां देने लगे , जब फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी रऊफ खां ने फर्सी वाली लकडी से एवं रफीक खां ने लकडी से शाहिद शाह तथा अनीस शाह के सा‍थ मारपीट की। पप्पू खां ने टामी से मारपीट की, जाकिर खां, जुबेर खां, बिलाल खां, युसुफ खां, सफीक खां व नईम खां ने पत्थर फेंककर चोंट पहुँचाई व मारपीट की जिससे सईद शाह व अनीस शाह को चोंटें आई। मौके पर उपस्थित फरीद खा, आरिफ खां, अनवर खां ने बीच-बचाव किया।
उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना अ.बडोदिया पर दर्ज करयी जिस पर से थाने के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर संपूर्ण अनुसंधान उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
उक्तन प्रकरण में अभियोजन की ओर से माननीय उपसंचालक ‘’अभियोजन’’ शाजापुर महोदया सुश्री प्रेमलता सोलंकी के मार्गदर्शन में पैरवी संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘करोड़ों लोगों ने हमें इतिहास रचने का मौका दिया…’, बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी     |     सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा आज, जनता को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात     |     पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नया वीडियो आया सामने, अमरण आनशन की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला     |     “SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए, कमरे में बंद कर… ” खाकी पर फिर उठे सवाल, जानें पूरा मामला     |     मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी चार साल बाद हटाई गई, श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद में पढ़ेंगे नमाज     |     16 दिनों से स्लीप मोड में विक्रम लैंडर और रोवर प्रज्ञान, अब कुछ घंटे थोड़ी टेंशन वाले     |     माता चिंतपूर्णी दरबार में Couple श्रद्धालु की पिटाई, मौके पर इकट्ठे हुए लोग लेकिन…     |     मातम में बदली खुशियां, गरबा प्रैक्टिस करते करते हुई युवक की मौत, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान     |     महिला आरक्षण बिल पास होने पर स्मृति ईरानी ने जताई खुशी, कहा- मोदी है तो मुमकिन है     |     धोखधडी कर पट्टे की जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले आरोपीयो को दो मामलो में सजा और जुर्माना     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088