नागदा में 50,000 रूपए के मादक पदार्थ (स्मेक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी इंदौर का हिस्ट्रीशीटर

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा *श्री मनोज रत्नाकर* ने नागदा शहर में अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी नागदा को निर्देश दिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन व निर्देशन में थाना नागदा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक 22.38 ग्राम कीमती 50,000/- रूपए का आरोपी मुरारी नि. ग्राम करोहन थाना नानाखेडा जिला उज्जैन के कब्जे से पकड़ा तथा खरीददार इंदौर का हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ काला निवासी रामबाग इंदौर को भी नागदा से गिरफ्तार किया गया।

🟢 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
आज दिनांक 29.07.2021 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम करोहन थाना नानाखेड़ा का मुरारी खाचरोद नाके से पैदल पैदल रेल्वे स्टेशन तरफ अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर इंदौर के किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहा है। आरोपी ने सफेद रंग की शर्ट जिसमे काले रंग के फूल प्रिंट, सफेद रंग का पेट पहने है काले रंग के बाल सफेद दाडी मुँछे आंखे मंजरी और काले रंग की चप्पल पहने है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु नागदा पुलिस मुखबिर के बताये स्थान तरफ रवाना हुई और मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति खाचरौद नाके तरफ से एक व्यक्ति पैदल गंदे नाले की पुलिया चंबल मार्ग तरफ आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को आते देख घबराकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पुछते अपना नाम मुरारी खाती नि. ग्राम करोहन थाना नानाखेडा जिला उज्जैन का रहने वाला बताया बाद विधिवत जामा तलाशी ली जाने उपरान्त उसकी दोनों चप्पलो को कैची की मदद से काटते हुए दाहिने पैर की चप्पल की ऐडी वाली जगह पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली में कत्थई रंग का पाउडरनुमा अवैध मादक पदार्थ (स्मेक) विधिवत तोल उपरान्त बजन 22.38 ग्राम पाया जाने पर आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त कर गिरफ्तारी की जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध कायम किया गया

🟢 *पुलिस की कार्रवाई* – पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में नागदा पुलिस ने मुखबिर सूचना प्राप्त होते ही तत्काल घेराबंदी कर आरोपी मुरारी पिता नंदराम पटेल जाति खाती उम्र 52 साल नि. ग्राम करोहन थाना नानाखेडा जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (स्नेक) 22.38 ग्राम जप्त किया गया बाद हिकमत अमली से पूछताछ करते बताया कि दिनांक 27.07.2021 को मदंसौर बस स्टैंड से 20 हज़ार में स्मैक मय काली रंग की चप्पली सहित खरीदी और स्मेक चप्पल की एडी में छुपाकर नागदा आया रेलवे स्टेशन के पास रवि उर्फ काला निवासी कालोनी रामबाग इंदौर को देता हूँ, जो इंदौर जाकर पुडिया बनाकर बेचता है। आरोपी के बताये अनुसार रेलवे स्टेशन नागदा के पास से आरोपी रवि उर्फ काला निवासी कालोनी रामबाग इंदौर को गिरफ्तार किया गया सम्बंधित थाने से जानकारी ली जाने पर आरोपी रवि काला के ऊपर 34 अपराध पूर्व में पंजीबंध हो चुके है जो इंदौर का हिस्टीशीटर है ।

🟢 *आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड*
01. आरोपी मुरारी के विरुद्ध थाना नागदा में एनडीपीएस अधिनियम, 279, 337 भादवी के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध है।
2. आरोपी रवि उर्फ काला निवासी इंदौर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं जैसे मारपीट, गाली-गलौज ग्रह अतिचार,हत्या का प्रयास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, 25 आर्म्स एक्ट आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं में 34 प्रकरण पंजीबद्ध है।

🟢 *जप्त मश्रुका*
अवैध मादक पदार्थ (स्मेक) 22.38 ग्राम कीमती लगभग 50,000/- रूपए।

🏆 *सराहनीय कार्य*
अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी नागदा श्यामचन्द्रशर्मा, उनि होतमसिंह बघेल, उनि प्रतिक यादव साइबर सैल), प्र. आर. 498 विनोदमाली, प्र. आर. 543सुनीलसिंह बैस, आर. 1410 रोहित मालवीय, आर. 702 हेमेन्द्र सिंह, आर. 1271 संदीप, आर यशपाल, आर. 1149 शुभम सिंह की भूमिका सराहनीय रहीं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |