नागदा में 50,000 रूपए के मादक पदार्थ (स्मेक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी इंदौर का हिस्ट्रीशीटर

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल* व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा *श्री मनोज रत्नाकर* ने नागदा शहर में अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी नागदा को निर्देश दिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन व निर्देशन में थाना नागदा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक 22.38 ग्राम कीमती 50,000/- रूपए का आरोपी मुरारी नि. ग्राम करोहन थाना नानाखेडा जिला उज्जैन के कब्जे से पकड़ा तथा खरीददार इंदौर का हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ काला निवासी रामबाग इंदौर को भी नागदा से गिरफ्तार किया गया।

🟢 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
आज दिनांक 29.07.2021 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम करोहन थाना नानाखेड़ा का मुरारी खाचरोद नाके से पैदल पैदल रेल्वे स्टेशन तरफ अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर इंदौर के किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहा है। आरोपी ने सफेद रंग की शर्ट जिसमे काले रंग के फूल प्रिंट, सफेद रंग का पेट पहने है काले रंग के बाल सफेद दाडी मुँछे आंखे मंजरी और काले रंग की चप्पल पहने है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु नागदा पुलिस मुखबिर के बताये स्थान तरफ रवाना हुई और मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति खाचरौद नाके तरफ से एक व्यक्ति पैदल गंदे नाले की पुलिया चंबल मार्ग तरफ आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को आते देख घबराकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा नाम पता पुछते अपना नाम मुरारी खाती नि. ग्राम करोहन थाना नानाखेडा जिला उज्जैन का रहने वाला बताया बाद विधिवत जामा तलाशी ली जाने उपरान्त उसकी दोनों चप्पलो को कैची की मदद से काटते हुए दाहिने पैर की चप्पल की ऐडी वाली जगह पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली में कत्थई रंग का पाउडरनुमा अवैध मादक पदार्थ (स्मेक) विधिवत तोल उपरान्त बजन 22.38 ग्राम पाया जाने पर आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त कर गिरफ्तारी की जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध कायम किया गया

🟢 *पुलिस की कार्रवाई* – पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में नागदा पुलिस ने मुखबिर सूचना प्राप्त होते ही तत्काल घेराबंदी कर आरोपी मुरारी पिता नंदराम पटेल जाति खाती उम्र 52 साल नि. ग्राम करोहन थाना नानाखेडा जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (स्नेक) 22.38 ग्राम जप्त किया गया बाद हिकमत अमली से पूछताछ करते बताया कि दिनांक 27.07.2021 को मदंसौर बस स्टैंड से 20 हज़ार में स्मैक मय काली रंग की चप्पली सहित खरीदी और स्मेक चप्पल की एडी में छुपाकर नागदा आया रेलवे स्टेशन के पास रवि उर्फ काला निवासी कालोनी रामबाग इंदौर को देता हूँ, जो इंदौर जाकर पुडिया बनाकर बेचता है। आरोपी के बताये अनुसार रेलवे स्टेशन नागदा के पास से आरोपी रवि उर्फ काला निवासी कालोनी रामबाग इंदौर को गिरफ्तार किया गया सम्बंधित थाने से जानकारी ली जाने पर आरोपी रवि काला के ऊपर 34 अपराध पूर्व में पंजीबंध हो चुके है जो इंदौर का हिस्टीशीटर है ।

🟢 *आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड*
01. आरोपी मुरारी के विरुद्ध थाना नागदा में एनडीपीएस अधिनियम, 279, 337 भादवी के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध है।
2. आरोपी रवि उर्फ काला निवासी इंदौर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं जैसे मारपीट, गाली-गलौज ग्रह अतिचार,हत्या का प्रयास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, 25 आर्म्स एक्ट आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं में 34 प्रकरण पंजीबद्ध है।

🟢 *जप्त मश्रुका*
अवैध मादक पदार्थ (स्मेक) 22.38 ग्राम कीमती लगभग 50,000/- रूपए।

🏆 *सराहनीय कार्य*
अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी नागदा श्यामचन्द्रशर्मा, उनि होतमसिंह बघेल, उनि प्रतिक यादव साइबर सैल), प्र. आर. 498 विनोदमाली, प्र. आर. 543सुनीलसिंह बैस, आर. 1410 रोहित मालवीय, आर. 702 हेमेन्द्र सिंह, आर. 1271 संदीप, आर यशपाल, आर. 1149 शुभम सिंह की भूमिका सराहनीय रहीं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा की गई विशेष प्रभावी कार्यवाही, 10,50,000 रुपए की अवैध मदिरा जप्त     |     थाना शुजालपुर मंडी क्षेत्रान्तर्गत पूर्व जिला अध्यक्ष जी के घर हुई चोरी का किया खुलासा     |     दमोह -छतरपुर हाईवे पर ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत     |     रायसेन में खाद्य विभाग की कार्रवाई, 385 किलो मिलावटी पनीर किया जब्त     |     Air India की दिल्ली-इंदौर-मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का मैसेज निकला फर्जी, मामला दर्ज     |     सिवनी में दो बाइकों में भिड़ंत पांच लोग गंभीर घायल, बिनोरी घाट के पास हुई घटना     |     दुल्हन की तरह सजा महाकालेश्वर मंदिर, रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया महाकाल लोक     |     कांग्रेस नेता राजू भदौरिया के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज, महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप     |     भोपाल में इंजीनियर की हार्ट अटैक से हुई मौत, पड़ोसियों ने परिजनों को दी सूचना     |     इंदौर में कार चालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस     |