शाजापुर, 29 जुलाई 2021/ जिले के वन स्टॉप सेन्टर ने दो महीने से अपनी पत्नी को नहीं ले जाने वाले इन्दौर खजराना निवासी श्री समीर की काउंसलिंग कर पत्नी के साथ ले जाने के लिए सुलह कराई। समीर सुलह के पश्चात अपनी पत्नी को ले जाने के लिए सहर्ष तैयार हो गया।
उल्लेखनीय है कि शाहिस्ता (परिवर्तित नाम) का निकाह 03 वर्ष पूर्व समीर निवासी हबीब कालोनी खजराना के साथ हुआ था, उनके 2 बच्चे भी है। किन्तु छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था। महिला हर बार नाराज होकर मायके आ जाती थी। परतु 02 महीने पूर्व दोनों में इतनी बहस हो गई कि महिला मायके आ गई और इतने दिन पति भी उसे लेने नही आया व छोड़ने की धमकी देने लगा। महिला ने वन स्टॉप सेन्टर से सहायता मांगी। वन स्टॉप सेन्टर के माध्यम से दोनो पक्षों बुलाकर प्रशासक नेहा जायसवाल द्वारा परामर्श देकर सुलह कराई। उन्हें साथ में रहने की समझाईश दी गई। दूसरी बैठक में ही पति-पत्नी साथ में रहने को राजी हो गए और गत दिवस समीर अपनी पत्नी को सहर्ष साथ ले गया।