शाजापुर, 29 जुलाई 2021/ जिले में गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण (प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार) को किया जा रहा है। इस तारतम्य में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए जिले में चिन्हित 08 स्वास्थ्य संस्थाएं चिंहित की गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिप्पल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का एएनसी क्लीनिक जिला चिकित्सालय (ट्रामा सेंटर) शाजापुर, एएनसी क्लीनिक सीएचसी सुन्दरसी, एएनसी क्लीनिक सीएचसी मो.बड़ौदिया, एएनसी क्लीनिक सिविल हास्पीटल शुजालपुर सिटी, एएनसी क्लीनिक सिविल हास्पीटल शुजालपुर मण्डी, एएनसी क्लीनिक सिविल हास्पीटल अकोदिया मण्डी, एएनसी क्लीनिक सीएचसी पोलायकलां, एएनसी क्लीनिक सीएचसी कालापीपल में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होगा। जो भी गर्भवती महिलायें कोविड-19 टीकाकरण कराना चाहती हैं, वह चिंहित स्वास्थ्य संस्थाओं में मंगलवार या शुक्रवार को जाकर टीकाकरण करा सकती हैं।