देवास आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी,मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध ,50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 5000 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद , जप्त सामग्री की कीमत 2 लाख 60 हजार रूपये
देवास
आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व मे वृत्त देवास ए, के सियापुरा में अवैध मदिरा निर्माण के स्थानों पर दबीश दी गई। जिसमें 50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 5000 हजार किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, विजय कुचेरिया, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता एवम् नगर सैनिक आदि सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।