अब गांव मे सुलझ जाती है समस्या, नहीं लगता जिला मुख्यालय का चक्कर – ग्राम बटवाड़ी में कलेक्टर जैन के नवाचार का ग्रामीणों ने किया स्वागत, दल के सामने की प्रषंसा
शाजापुर। पोलायकलां को आदर्ष तहसील बनाने के लिए किए गए कलेक्टर दिनेष जैन के नवाचार का ग्रामीणों को फायदा मिल रहा है। जिला प्रषासन की मंषानुसार ग्रामीणों को अब राजस्व, नामांतरण या कोई भी काम हो उन्हें अब जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ता बल्कि गांव में ही उनकी समस्याओं का समाधान हो जाता है।
यह हम नहीं कह रहे बल्कि ग्रामीणों ने अपने गांव में आए दल के सामने कलेक्टर के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके नवाचार की प्रषंसा की। दरअसल तहसील पोलायकलां को आदर्श तहसील बनाने के लिए यह जानना चाहा था कि ग्रामीणों में संतुष्टि के भाव है या नहीं। जिसके चलते उन्होंने अभिभावकों, पत्रकारों, अभिभाषकों को शामिल किया गया था। जिन्हें वहां जाकर पता करना था कि ग्रामीण उनके नवाचार से प्रसन्न हैं कि नहीं। कलेक्टर की मंषानुसार जब एक दल ग्राम बटवाड़ी पहुंचा और ग्रामीणो से चर्चा की तो ग्रामीणों ने कोई भी समस्या न होने की बात कहते हुए कलेक्टर के प्रयासों की सराहना की। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है, राजस्व संबंधी समस्याओं के लिए उन्हें जिला मुख्यालय पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, बल्कि गांव में ही अधिकारी आकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
इन्होंने की ग्रामीणों से चर्चा
ग्राम बटवाड़ी में प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा के नेतृत्व में पत्रकार गोविंद शर्मा, सीताराम माहेष्वरी, कमल सूर्यवंषी, डॉ. मुकेषसिंह मेवाड़ा ने ग्रामीणों से चर्चा की और उनका योजना के प्रति फीडबेक जाना। जहां सभी ने कलेक्टर दिनेष जैन के इस नवाचार की प्रषंसा करते हुए जिला प्रषासन का आभार माना।
16 दलों ने जानी जमीनी हकीकत
जिला प्रशासन ने इस कार्य के लिए 16 दल बनाए है। इनके सदस्यों ने ग्रामों में जाकर किए कार्यों का मूल्यांकन किया। जिसमें मुरादपुर लोंदिया, सेमलीचाचा, आसेर, निपानिया इंदौर, सखेड़ी, तलेनी, जरखी-सकराई, पोलायखुर्द, निवालिया, बटवाड़ी, मुगोद, निशाना, देवली, चोटियाखेड़ी, मोरटा केवड़ी तथा उमरसिंगी शामिल है।
0
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :