पूर्व प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों की उपेक्षा को लेकर जन स्वास्थ्य रक्षकों ने छेड़ा लोकतांत्रिक आंदोलन , प्रदेशभर में भाजपा जिला अध्यक्षों को सौपे ज्ञापन


*********************
मध्य प्रदेश में जन स्वास्थ्य रक्षकों की उपेक्षा से व्यथित जन स्वास्थ्य रक्षकों ने *मध्य प्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन* के प्रदेश अध्यक्ष श्री बीएल प्रजापति के आह्वान पर प्रदेश भर में लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन की शुरुआत की है आज 27 जुलाई को आंदोलन की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्षों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाने के तय कार्यक्रम अनुसार आज देवास भाजपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर जिला महामंत्री राजेश यादव को जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के जिला देवास के अध्यक्ष कुशपाल सिंह खींची के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में जन स्वास्थ्य रक्षकों ने जिला अध्यक्ष जी से आग्रह किया कि मध्य प्रदेश में पूर्व प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों के होते हुए सरकार द्वारा दिनांक 29 जुन को जो आदेश जारी किया गया है उसमें सी एच वी की नवीन भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ किया जाना दर्शाया गया है ।
जबकि मध्य प्रदेश में संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 51953 जन स्वास्थ्य रक्षक पूर्व से प्रशिक्षित हैं और वर्तमान समय में लगभग 35000 जन स्वास्थ रक्षक प्रदेशभर में सक्रिय रुप से स्वास्थ्य विभाग को निरंतर सहयोग कर रहे हैं, इन पूर्व प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को तब से सहयोग किया जा रहा है जब मध्यप्रदेश में पक्की सड़क के तो दूर , ग्रामीण क्षेत्रों में ठीक ढंग से पगडंडी के रास्ते भी नहीं हुआ करते थे ,तब से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं ग्रामीणों की प्राथमिक चिकित्सा का काम करके प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाले तथा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जान की परवाह किए बगैर , बिना किसी लोभ लालच के सहयोग करने वाले जन स्वास्थ्य रक्षकों को नजरंदाज किया गया है
प्रदेश सरकार और भारत सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कोई प्रश्नचिन्ह खड़ा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाले जन स्वास्थ्य रक्षकों का इस आदेश से पूरी तरह से अनादर हुआ है शासन द्वारा जारी इस आदेश से उपेक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों हुई इस आदेश में पूर्व प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों को प्रथम प्राथमिकता से सम्मिलित किए जाने के संशोधन आग्रह को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों को ज्ञापन सौंपकर सहयोग की मांग की गई है ज्ञापन सौंपने वाले में सुरेश गुर्जर कमलेश उपाध्याय विजेंद्र सेंधव सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा की गई विशेष प्रभावी कार्यवाही, 10,50,000 रुपए की अवैध मदिरा जप्त     |     थाना शुजालपुर मंडी क्षेत्रान्तर्गत पूर्व जिला अध्यक्ष जी के घर हुई चोरी का किया खुलासा     |     दमोह -छतरपुर हाईवे पर ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत     |     रायसेन में खाद्य विभाग की कार्रवाई, 385 किलो मिलावटी पनीर किया जब्त     |     Air India की दिल्ली-इंदौर-मुंबई उड़ान में पाइप बम रखे होने का मैसेज निकला फर्जी, मामला दर्ज     |     सिवनी में दो बाइकों में भिड़ंत पांच लोग गंभीर घायल, बिनोरी घाट के पास हुई घटना     |     दुल्हन की तरह सजा महाकालेश्वर मंदिर, रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया महाकाल लोक     |     कांग्रेस नेता राजू भदौरिया के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज, महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप     |     भोपाल में इंजीनियर की हार्ट अटैक से हुई मौत, पड़ोसियों ने परिजनों को दी सूचना     |     इंदौर में कार चालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस     |