विभागीय योजनाओं के लक्ष्य माह दिसंबर तक पूर्ण करें- शाजापुर कलेक्टर श्री जैन

विभागीय योजनाओं के लक्ष्य माह दिसंबर तक पूर्ण करें-शाजापुर कलेक्टर श्री जैन

सभी विभाग के कार्यालय प्रमुख विभागीय योजनाओं के लक्ष्य माह दिसंबर 2021 तक पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज उद्यानिकी, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा दुग्ध संघ को जिले के लिए दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा के दौरान दिये।

समीक्षा के दौरान उद्यानिकी विभाग के उद्यानिकी कृषि विस्तार अधिकारी श्री कमलेश गुर्जर ने बताया कि उनके विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 56 कृषकों के प्रक्षेत्रों पर 142999 वर्ग मीटर के प्लास्टिक लाईनिंग आफ फार्म पोंड निर्मित किये गये हैं, जिससे किसानों को सिंचाई में मदद मिल रही है। इसी तरह मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित रोपणियों में उत्पादित पौधो की जानकारी दी। इस मौके पर राज्य योजना, उद्यानिकी मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, आदर्श विकासखंड शुजालपुर की उद्यानिकी मिशन योजना के भौतिक लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी। इसी तरह सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री मनोज गुप्ता ने पंजीकृत सहकारी संस्थाओं, विभागीय ऑडिट की उपलब्धी, सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन की स्थिति एवं प्रबंधकीय अनुदान योजना की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. एके बरेठिया ने विभागीय गतिविधियां एवं योजनाओं, राष्ट्रीय पशु बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशु कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, गौ-सेवा योजना के तहत नवीन गौशालाओं के संचालन की जानकारी दी। मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री चन्द्रकांत भीसे ने मत्स्य बीज उत्पादन, मछुआ प्रशिक्षण, मछुआ किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, तालाबों में मत्स्य बीज संचयन तथा मत्स्य उत्पादन कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अल्पावधि खरीफ 2021 फसल ऋण वितरण एवं वसूली, बैंक की वित्तीय स्थिति, फसल बीमा क्लेम, अमानत संग्रहण की जानकारी दी। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 198 समितियों में शुजालपुर में 82, कालापीपल में 83 तथा मो. बड़ोदिया में 33 समितियां कार्यशील है। इनमें कुल 8705 सदस्य हैं। इनके माध्यम से 35000 लीटर प्रतिदिन दुग्ध का संकलन किया जाता है। साथ ही उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति माह दिसंबर तक करने के निर्देश दिये।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी     |     डिंडौरी में छह लोगों ने डाली डकैती … सोता रह गया पूरा परिवार, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े; सीसीटीवी में आए नजर     |     मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान हो रहे किसान, पढ़िए मंदसौर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट     |     शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना     |     नरसिंहपुर में हत्या करके मैहर शारदा माता के दर्शन करने पहुंचा आरोपी, पुलिस टीम ने जाल बिछाकरदबोचा     |     तलवारबाजों का बैतूल पुलिस ने निकाला जुलूस कोतवाली से कोर्ट पैदल लेकर पहुंची, जानिए पूरा मामला     |     बकरी के बच्चे को कब्र में घसीट कर ले गया 12 फीट का अजगर, देखकर लोग रह गए हैरान     |     कुत्ते नोच रहे थे…धड़ कहीं और सिर कहीं था…अस्पताल के सामने नवजात के शव को दहशत में आए लोग     |     तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल     |     विवेक तन्खा मानहानि मामला…शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस जारी     |