उज्जैन 26 जुलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में सपरिवार भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन कर महारूद्राभिषेक किया। महारूद्राभिषेक महाकालेश्वर मन्दिर के पुरोहितों एवं पुजारियों द्वारा सम्पन्न कराया गया। महारूद्राभिषेक पूजन में श्रीमती साधना सिंह एवं मुख्यमंत्री के दोनों पुत्र श्री कार्तिकेय सिंह एवं श्री कुणाल सिंह भी सम्मिलित हुए। पूजन शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। महारूद्राभिषेक पूजन के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन, महिदपुर के विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजौरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा शासकीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :