कर्मचारियों की ई-प्रोफाईल अपडेट नहीं करने के कारण
अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोका
—–
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिनस्थ कर्मचारियों की ई-प्रोफाईल आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में अपडेट नहीं करने के कारण विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाजापुर, शुजालपुर, मो. बड़ोदिया एवं कालापीपल का तथा उनके अधीनस्थ स्थापना लिपिक का माह जुलाई का वेतन कार्य पूर्ण होने तक रोकने के आदेश दिये हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया ने बताया कि सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिये गये थे कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ई-प्रोफाईल अपडेट कर सेवा पुस्तिका में परिवार का विवरण चस्पा करें। किन्तु आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण कलेक्टर द्वारा कार्य पूर्ण होने तक वेतन रोका गया है। सभी आहरण संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ई-प्रोफाईल अपडेट कराएं।