अच्छी ख़बर-अपनी समस्या लेकर शाजापुर कलेक्ट्रेट जाने वालों की समस्या का अब ग्यारेन्टी से समाधान, देखें आपके काम की खास ख़बर

शाजापुर जिले में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए नवाचार

प्रति मंगलवार की बजाय अब प्रतिदिन हो रही है जनसुनवाई
—-
विगत 19 जुलाई से अब तक 69 आवेदन प्राप्त हुए
—-
लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नवाचार किया है। जिला मुख्यालय पर अब प्रति मंगलवार के स्थान पर हर दिन जनसुनवाई हो रही है। इसके लिए कलेक्टर ने प्रतिदिन अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी जनसुनवाई के लिए लगायी है। ये अधिकारी अपने निर्धारित दिवस पर जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित होकर दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक उपस्थित रहकर आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर यथा समय निराकरण करवा रहे हैं।

प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई के लिए कलेक्टर ने सोमवार के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, मंगलवार के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, बुधवार के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, गुरूवार के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं शुक्रवार के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह की ड्यूटी लगायी है।

समय मिलने पर जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री जैन स्वयं भी उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हैं। प्रतिदिन जनसुनवाई होने एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण से जनसुनवाई में आने वाले लोगों में प्रसन्नता है। आवेदनों के निराकरण के लिए उत्तरा पोर्टल पर आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को प्रेषित किये जाते हैं। प्राप्त आवेदनों के अनुसार डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा को अब तक 15 आवेदन, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव को 39 आवेदन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय को 12 आवेदन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह को 03 आवेदन इस प्रकार अब तक जनसुनवाई में 69 लोगों ने समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है। आज संपन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने मोरटा की श्रीमती ममता बाई पति श्री लाखनसिंह को प्रसव सहायता योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत का त्वरित निराकरण करवाया। इसी तरह जनसुनवाई में किलोदा के ग्रामीणजनों द्वारा श्री राम मंदिर में सभी को प्रवेश देने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार गुलाना को निर्देश दिये कि वे जाकर जाँच करें कि किलोदा का राम मंदिर शासकीय है या नहीं। यदि मंदिर शासकीय हो तो, उसमें सभी लोगों को प्रवेश करने के लिए खुलवाएं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – आगर मालवा कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा     |     मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की     |     श्योपुर कलेक्टर श्री कन्याल का त्वरित निराकरण अब ट्रेक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकेंगे चार हितग्राही बागचा के विस्थापित चार हितग्राहियों की राशि रिलीज करने पत्र जारी     |     पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर-किशोर कन्याल व एसपीवीरेंद्र जैन, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के निर्देश     |     आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण     |     छत्तीसगढ़: मारो-मारो बोलकर पीछे पड़ी भीड़, भागकर SDM ने ऐसे बचाई जान-Video     |     ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां     |     जेजे हत्याकांड, गुलशन कुमार और अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर… मुंबई के क्राइम में यूपी कनेक्शन     |     मुंबई गोलीकांड से कैसे हाइलाइट हो गई बहराइच की कहानी?     |