अच्छी ख़बर-अपनी समस्या लेकर शाजापुर कलेक्ट्रेट जाने वालों की समस्या का अब ग्यारेन्टी से समाधान, देखें आपके काम की खास ख़बर

शाजापुर जिले में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए नवाचार

प्रति मंगलवार की बजाय अब प्रतिदिन हो रही है जनसुनवाई
—-
विगत 19 जुलाई से अब तक 69 आवेदन प्राप्त हुए
—-
लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नवाचार किया है। जिला मुख्यालय पर अब प्रति मंगलवार के स्थान पर हर दिन जनसुनवाई हो रही है। इसके लिए कलेक्टर ने प्रतिदिन अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी जनसुनवाई के लिए लगायी है। ये अधिकारी अपने निर्धारित दिवस पर जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित होकर दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक उपस्थित रहकर आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर यथा समय निराकरण करवा रहे हैं।

प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई के लिए कलेक्टर ने सोमवार के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, मंगलवार के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव, बुधवार के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश, गुरूवार के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय एवं शुक्रवार के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह की ड्यूटी लगायी है।

समय मिलने पर जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री जैन स्वयं भी उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हैं। प्रतिदिन जनसुनवाई होने एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण से जनसुनवाई में आने वाले लोगों में प्रसन्नता है। आवेदनों के निराकरण के लिए उत्तरा पोर्टल पर आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को प्रेषित किये जाते हैं। प्राप्त आवेदनों के अनुसार डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा को अब तक 15 आवेदन, अनुविभागीय अधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव को 39 आवेदन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय को 12 आवेदन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह को 03 आवेदन इस प्रकार अब तक जनसुनवाई में 69 लोगों ने समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है। आज संपन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने मोरटा की श्रीमती ममता बाई पति श्री लाखनसिंह को प्रसव सहायता योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत का त्वरित निराकरण करवाया। इसी तरह जनसुनवाई में किलोदा के ग्रामीणजनों द्वारा श्री राम मंदिर में सभी को प्रवेश देने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार गुलाना को निर्देश दिये कि वे जाकर जाँच करें कि किलोदा का राम मंदिर शासकीय है या नहीं। यदि मंदिर शासकीय हो तो, उसमें सभी लोगों को प्रवेश करने के लिए खुलवाएं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

CM मोहन ने भोपालवासियों को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बने सबसे बड़े फ्लाईओवर का किया उद्घाटन     |     डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम होगा भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, CM मोहन ने किया ऐलान     |     अशोकनगर में जमीन के विवाद में चली तलवार, युवक की तीन उंगलियां कटी     |     उज्जैन में एक्टिव हुआ ‘बंटी-बबली गैंग’, एक मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम     |     महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर लगा बैन, जानिए मंदिर प्रशासन ने क्यों लिया यह फैसला     |     खरगोन में जिनिंग के मुनीम से 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने सिर पर मारा डंडा और छीन ले गए रुपए     |     गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी में दिखेगी ‘प्रोजेक्ट चीता’ की झलक     |     उमरिया में लकड़ी बीनने गया था व्यक्ति,अचानक आ गया बाघ, फिर जो हुआ..     |     23 हजार के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़ा है कनेक्शन     |     इंदौर के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ा, लोगों ने भागकर बचाई जान     |