देखें शाजापुर जिले की आज 25 जुलाई की बड़ी प्रशासनिक ख़बरे

कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

शाजापुर, 25 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए जिला मुख्यालय में स्थापित किये गये परीक्षा केन्द्रों सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सहज पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री जैन ने विभिन्न कक्षों के निरीक्षण के दौरान देखा कि परीक्षार्थियों द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन किया जा रहा है या नही। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं परीक्षा केंद्रों पर की गई व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने परीक्षार्थियों से पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नही है। साथ ही उन्होंने परीक्षा नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। वह उपस्थित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे भी उपस्थित थे।

———–

कलेक्टर ने दुधाना में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया

शाजापुर, 25 जुलाई 2021/ जिले में हो रही निरंतर वर्षा को देखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम दुधाना में पुलिया पर हो रही जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि निरंतर वर्षा से हर साल पुलिया के उपर से पानी बहने लगता है, जिससे आसपास के ग्रामों का रास्ता बंद हो जाता है। इस पर कलेक्टर ने बेरिकेट्स लगवाने के निर्देश दिये। साथ ही कोई जनहानि न हो इसके लिए ग्राम के चोकीदार को पुलिया के रास्तें के दोनों ओर रस्सी बांधने और निगरानी करने के निर्देश दिये।

————

पिछले 24 घंटों में 77 मि.मी. औसत वर्षा

शाजापुर, 25 जुलाई 2021/ जिले में गत दिवस से आज प्रात: 8.00 बजे तक 77 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 100 मि.मी. हुई है। इसी तरह कालापीपल में 95 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 92 मि.मी., गुलाना में 57 मि.मी. एवं शुजालपुर में 41 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

इस प्रकार 01 जून 2021 से अब तक शाजापुर में 306.2 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 460 मि.मी., शुजालपुर में 451 मि.मी., कालापीपल में 95 मि.मी. एवं गुलाना में 313 मि.मी. इस प्रकार कुल 386.8 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।

————

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में जिले में 1734 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए

शाजापुर, 25 जुलाई 2021/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 में जिले में स्थापित किये गये 11 केन्द्रों में 2493 अभयर्थियों में से 1734 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए तथा 759 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीओमा पब्लिक स्कूल दर्गा रोड काशीनगर में 138 परीक्षार्थी, एमजी कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 248 परीक्षार्थी, कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी एबी रोड बरवाल में 136 परीक्षार्थी, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 01 बस स्टेंड में 174 परीक्षार्थी, महर्षि विद्या मंदिर बेरछा रोड में 143 परीक्षार्थी, सहज पब्लिक स्कूल दुपाड़ा मार्ग में 146 परीक्षार्थी, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में 202 परीक्षार्थी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 02 बस स्टेंड में 134 परीक्षार्थी, सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल दुपाड़ा मार्ग में 206 परीक्षार्थी, शासकीय बीएसएन पीजी कॉलेज में 207 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्र भवन इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल एबी रोड में एक भी परीक्षार्थी सम्मिलित नहीं हुआ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मणों को देंगे 1 लाख रुपये इनाम, परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का बड़ा ऐलान     |     MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मकर संक्रांति की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं     |     अनूपपुर में पुरानी रंजिश को लेकर चले चाकू, युवक पर ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर     |     इंदौर के गोपाल मंदिर को शादी के लिए किराए पर दिया…भगवान की प्रतिमा के पास परोसा गया खाना, होगी जांच     |     बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह में लोडिंग ट्रॉला अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरा, चालक गंभीर घायल     |     सीएम मोहन बोले- सिंहस्थ-2028 में क्षिप्रा नदी के जल से ही होगा स्नान     |     रीवा में सीएससी सेंटर में लगी आग गैस सिलेंडर फटा, लाखों रुपए का नुकसान     |     …क्योंकि रूठ गई हैं माता लक्ष्मी, मंदिर से चुराई चांदी की मूर्ति, महिला फिजियोथैरेपिस्ट अरेस्ट     |     शेखपुर हुआ अवधपुरी, मोहम्मदपुर अब मोहनपुर…CM मोहन यादव ने बदला 11 गांवों का नाम     |