शाजापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला शाजापुर द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर जिले के 15 मंडलो में ही गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आदेश अनुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदन का कार्यक्रम शाजापुर जिले में भी आयोजित किया गया जिसमें जिले में रहने वाले सभी गुरुजनों एवं संत गणों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। शाजापुर नगर मंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराडा के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे नगर व आसपास के आश्रम, मन्दिर एव अन्य स्थानों पर रहने वाले गुरु एव सन्तो का सम्मान करने के साथ ही अन्य गुरु स्थान पर पहुँच कर पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, जिला महामंत्री संतोष बराड़ा, दिनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, किरण ठाकुर, आशुतोष श्रीवास्तव, विपुल कसेरा, प्रताप सिंह गोहिल अर्पित परिहार अंकित आचार्य सीपी चावड़ा, उमंग शर्मा, दिलीपसिंह राजपूत, राजेश तोमर, अजय चंदेल, टीनू पांचाल, सचिन भावसार, आशीष भावसार, विशाल देवातवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :