खबर शाजापुर जिले से -24 जुलाई को 41 साईट्स पर 15100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

शाजापुर
—-
जिले में 24 जुलाई 2021 को कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए 41 साईट्स पर 15100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें शाजापुर ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम डोज मिडिल स्कूल हरायपुरा, शाजापुर नगरपालिका, तेलीवाड़ा स्कूल शाजापुर, वजीरपुरा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायरसेकेण्डरी स्कूल शाजापुर, कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज शाजापुर मोबाईल टीम, मिडिल स्कूल बेरछा, सुन्दरसी हायर सकेण्डरी स्कूल, तिलक हायर सकेण्डरी स्कूल मक्सी, अभयपुर एसएचसी, देवलाबीहार एसएचसी, रंथभंवर एसएचसी तथा कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज अम्बेडकर भवन हॉल शाजापुर, बेरछा गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज अम्बेडकर भवन हाल शाजापुर में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 4650 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसी तरह मो. बड़ोदिया ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज एनआरसी भवन मोमन बड़ोदिया, ग्राम पंचायत भवन मोमन बड़ोदिया, दुपाड़ा गर्ल्स मिडिल स्कूल, मोहना प्राथमिक स्कूल, गुलाना कन्या हायर सकेण्डरी स्कूल, बोलाई कन्या हायर सकेण्डरी स्कूल, राजावता ग्राम पंचायत (कुम्हारिया पाल), टुगनी ग्राम पंचायत (पचौर एसएचसी) एवं पिपलोदा स्माईल ग्राम पंचायत में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 3450 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

कालापीपल ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल, लेब बिल्डिंग उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल, कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राथमिक विद्यालय खोंखराकलां, प्राथमिक विद्यालय अरन्याकलां, आलनिया ग्राम पंचायत (कालापीपल एसएचसी), अरनिया खुर्द (पाड़लिया एसएचसी) एवं बादलपुर ग्राम पंचायत (लसुड़लिया घाग) निपानिया खुर्द तथा कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल कालापीपल में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 3050 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

शुजालपुर ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर मंडी एवं उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर सिटी, कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज शुजालपुर मोबाईल टीम, प्राथमिक स्कूल पोलायकलां, शासकीय मिडिल स्कूल अकोदिया एक, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल अकोदिया दो, अवंतिपुर बड़ोदिया पीएचसी, निपानिया निशामुद्दीन ग्राम पंचायत (सिलोदा), टपका बसंतपुर ग्राम पंचायत (नरोला), रायपुर ग्राम पंचायत (रायपुर एसएचसी) तथा कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज युवराज क्लब शुजालपुर सिटी में लगाया जायेगा। इन केन्द्रों पर 3950 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार इन सभी केन्द्रों पर 15100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |