देवास जिले 24 जुलाई को क्या रहेगी वेक्सीनेशन की स्तिथि जाने इस खबर से

जिले में 24 जुलाई 2021 को #कोविड_19_टीकाकरण के 05 सत्र आयोजित होंगे। सभी सत्रों पर को-वैक्सीन का केवल दूसरा डोज़ लगाया जायेगा
—-
जिला मुख्यालय, नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण के 05 सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा।
———
कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 23 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट ओपन किये जाएंगे ।
—–——
को -वैक्सीन के प्रथम डोज़ लगने के पश्चात दूसरा डोज़ 28 दिन के बाद लगाया जाता है।
––—
देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सतत कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र देवास में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह के मार्गदर्शन में टीकाकरण आयोजित किए जा रहे हैं
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि दिनांक 24 जुलाई 2021 शनिवार को जिले में 05 टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा । जिसमें को -वैक्सीन का दूसरा डोज़ सत्र साइट आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चौराहा, मल्हार स्मृति मंदिर, गीता भवन, भंडारी अस्पताल, संजीवनी क्लिनिक बालगढ़ देवास शहरी क्षेत्र में लगाया जाएगा ।
देवास शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रत्येक टीकाकरण सत्र अन्तर्गत नागरिकों के टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 23 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे से पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट ओपन किये जाएंगे । जिला मुख्यालय नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा सायंकाल 4.00 बजे के उपरांत शेष बची हुई कोविङ-19 वैक्सीन डोज का आकलन कर, उपस्थिति नागरिकों को टोकन वितरित किये जाएंगे एवं ऑन साईट पंजीयन के माध्यम से उनका टीकाकरण किया जाएगा ।
कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति आगामी टीकाकरण सत्र में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर संपर्क कर सकते हैं। टीकाकरण प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |     फौज को 2-3 दिन का समय और मिलना चाहिए था- PAK के साथ सीजफायर पर बोले पूर्व DGP एसपी वैद     |     साथ घूमे, नूडल्स-आइसक्रीम खाए… फिर महिला की हत्या; बॉयफ्रेंड ही निकला कातिल, पेट्रोल से जला दिया था चेहरा; पूरी कहानी     |     खिड़की में पर्दे लगाने को लेकर सास-बहू में बवाल, गुस्से में बेटे ने मां का कूच दिया सिर, मौत     |