देखें-शाजापुर जिले की आज 23 जुलाई की सभी प्रशासनिक ख़बरे

संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए आमजन से कोविड अनुकूल व्यवहार एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाएं – प्रभारी मंत्री श्री यादव

संकट प्रबंधन समूह की वर्चुअल बैठक में प्रभारी मंत्री ने दिये निर्देश

शाजापुर, 23 जुलाई 2021/ कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए आमजन से कोविड अनुकूल व्यवहार एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाएं। उक्त निर्देश प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज संपन्न हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की वर्चुअल बैठक में दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूयू भिड़े, कमांडेन्ट श्री विक्रमसिंह तथा वर्चुअल रूप से संकट प्रबंधन समूह के सदस्य पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, श्री अम्बाराम कराड़ा, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री क्षितिज भट्ट, श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री किरण सिंह ठाकुर एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री यादव ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कोरोना गाईंडलाइन का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध सख्ती बरतें। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है, किन्तु आमजन लापरवाही बरतने लग गये हैं, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है। जिला प्रशासन दुकानदारों एवं उनके यहां आने वाले ग्राहकों से कोरोना अनुकूल व्यवहार एवं कोरोना गाईडलाइन का पालन करवाएं। पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें। कोरोना से बचने के लिए लापरवाह लोगों पर कार्यवाही करना होगा। स्कूल खोलने के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों का वैक्सीनेशन पूर्ण कराएं। स्कूल खोलने के दौरान सावधानी रखें। फिजिकल डिस्टेंस रखें एवं मॉस्क तथा सेनेटाइजर का उपयोग करें। कक्षा में सभी बच्चें मास्क पहनकर आएं। विद्यालय अपने पास मास्क एवं सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों से भी अनुरोध किया कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें। स्वयं भी मास्क लगाएं एवं अन्य लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। लापरवाही घातक हो सकती है। उन्होंने कलेक्टर ने कहा कि वे चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। साथ ही विद्यालयों द्वारा कोरोना अनुकूल व्यवहार एवं गाईडलाइन का पालन किया जा रहा है कि नहीं, इसके निरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त करें।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि विगत 04 जुलाई के बाद जिले में एक भी कोरोना संक्रमण का प्रकरण नहीं आया है। जिले में प्रतिदिन 900 से 1000 लोगों के कोरोना सेम्पल लिये जा रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं। जिले में 26 जुलाई से 11वी एवं 12वी कक्षा के लिए विद्यालय खोले जा रहे हैं। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति पालकों की सहमति के आधार पर ही सुनिश्चित करायी जायेगी। जिले की 150 संस्थाओं में 11वी एवं 12वी कक्षा में कुल 19 हजार 153 बच्चें हैं।

इस अवसर पर संकट प्रबंधन समूह के सदस्य श्री कराड़ा ने वैक्सीनेशन के लिए डोज बढ़ाने एवं बचाव के साधन अपनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का अनुरोध किया। इसी तरह पूर्व विधायक श्री भीमावद ने कहा कि लोग बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। चौराहों पर कोरोना गाईडलाइन का पालन कराने के लिए सख्ती बरतने की आवश्यकता है। साथ ही छूटे हुए ग्रामों में भी वैक्सीनेशन कराने का अनुरोध किया। इस मौके पर श्री किरण सिंह ठाकुर, श्री क्षितिज भट्ट एवं श्री शैलेन्द्र सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
———————

टेलेंट सर्च के लिए समिति गठित

शाजापुर, 23 जुलाई 2021/ टेलेंट सर्च कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में शिक्षा, खेल एवं युवक कल्याण एवं आदिम जाति कल्याण विभाग को सदस्य बनाया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्वत, जिला खेल अधिकारी एवं श्रीमती शर्मिला डावर तथा आदिम जाति कल्याण विभाग जिला संयोजक श्रीमती निशा मेहरा, श्री योगेश मालवीय, श्री धर्मेन्द्र वर्मा, श्री जितेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।

इस संबंध में विगत दिवस प्रदेश स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग भी हुई थी, जिसमें आगामी माह में आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया। टेलेंट सर्च कार्यक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अध्यक्षता में गठित समिति की आज बैठक्‍ संपन्न्‍ हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने तथा जिला मुख्यालय पर स्टेडियम परिसर में दिनांक 3, 5 एवं 7 अगस्त 2021 को आयोजित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी एवं शिक्षा विभाग को भी निर्देशित किया गया की वे अपने स्तर से टेलेन्ट सर्च का प्रचार-प्रसार करे। टेलेन्ट सर्च हेतु 12 से 18 वर्ष आयु निर्धारित की गई। जिला मुख्यालय पर टेलेन्ट सर्च में केवल फिटनेस टेस्ट आयोजित होगा एवं खेल कौशल का टेस्ट संभागस्तर पर 10 से 20 अगस्त 2021 तक आयोजित होगा।

———————

जिला देवास मे हुई आर्मी भर्ती की सीईई की परीक्षा निरस्त

शाजापुर, 23 जुलाई 2021/ 20 मार्च 2021 से 30 मार्च 2021 को कुषाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास मे भारतीय सेना भर्ती कार्यालय महु जिला इन्दौर द्वारा सोल्जर जी.डी, सोल्जर, टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडमेन, सोल्जर क्लर्क आदि पदों पर भर्ती रेली का आयोजन किया गया था।

उक्त भर्ती रेली मे मंदसौर, नीमच, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, धार, इंदौर, देवास, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर और आगर-मालवा के उम्मीदवारों की 25 जुलाई 2021 को होने वाली Common entrance exam (cee) कोविड-19 के कारण निरस्त की गई है। नई तिथि के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर देखें।

——————-

पिछले 24 घंटों में 37.2 मि.मी. औसत वर्षा

शाजापुर, 23 जुलाई 2021/ जिले में गत दिवस से आज प्रात: 8.00 बजे तक 37.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वाधिक वर्षा तहसील शुजालपुर में 76 मि.मी. हुई है। इसी तरह शाजापुर में 37 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 42 मि.मी., कालापीपल में 14 मि.मी. एवं गुलाना में 17 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

इस प्रकार 01 जून 2021 से अब तक शाजापुर में 152.2 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 205 मि.मी., शुजालपुर में 365 मि.मी., कालापीपल में 263 मि.मी. एवं गुलाना में 176 मि.मी. इस प्रकार कुल 232.2 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।

———————

24 जुलाई को 41 साईट्स पर 15100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

शाजापुर, 23 जुलाई 2021/ जिले में 24 जुलाई 2021 को कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए 41 साईट्स पर 15100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें शाजापुर ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम डोज मिडिल स्कूल हरायपुरा, शाजापुर नगरपालिका, तेलीवाड़ा स्कूल शाजापुर, वजीरपुरा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायरसेकेण्डरी स्कूल शाजापुर, कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज शाजापुर मोबाईल टीम, मिडिल स्कूल बेरछा, सुन्दरसी हायर सकेण्डरी स्कूल, तिलक हायर सकेण्डरी स्कूल मक्सी, अभयपुर एसएचसी, देवलाबीहार एसएचसी, रंथभंवर एसएचसी तथा कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज अम्बेडकर भवन हॉल शाजापुर, बेरछा गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज अम्बेडकर भवन हाल शाजापुर में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 4650 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसी तरह मो. बड़ोदिया ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज एनआरसी भवन मोमन बड़ोदिया, ग्राम पंचायत भवन मोमन बड़ोदिया, दुपाड़ा गर्ल्स मिडिल स्कूल, मोहना प्राथमिक स्कूल, गुलाना कन्या हायर सकेण्डरी स्कूल, बोलाई कन्या हायर सकेण्डरी स्कूल, राजावता ग्राम पंचायत (कुम्हारिया पाल), टुगनी ग्राम पंचायत (पचौर एसएचसी) एवं पिपलोदा स्माईल ग्राम पंचायत में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 3450 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

कालापीपल ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल, लेब बिल्डिंग उत्कृष्ट विद्यालय कालापीपल, कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राथमिक विद्यालय खोंखराकलां, प्राथमिक विद्यालय अरन्याकलां, आलनिया ग्राम पंचायत (कालापीपल एसएचसी), अरनिया खुर्द (पाड़लिया एसएचसी) एवं बादलपुर ग्राम पंचायत (लसुड़लिया घाग) निपानिया खुर्द तथा कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज कन्या हायरसेकेंडरी स्कूल कालापीपल में लगाया जायेगा। इस प्रकार इन केन्द्रों पर कुल 3050 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

शुजालपुर ब्लाक में कोवीशील्ड का प्रथम डोज उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर मंडी एवं उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर सिटी, कोवीशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज शुजालपुर मोबाईल टीम, प्राथमिक स्कूल पोलायकलां, शासकीय मिडिल स्कूल अकोदिया एक, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल अकोदिया दो, अवंतिपुर बड़ोदिया पीएचसी, निपानिया निशामुद्दीन ग्राम पंचायत (सिलोदा), टपका बसंतपुर ग्राम पंचायत (नरोला), रायपुर ग्राम पंचायत (रायपुर एसएचसी) तथा कोवीशील्ड का केवल द्वितीय डोज युवराज क्लब शुजालपुर सिटी में लगाया जायेगा। इन केन्द्रों पर 3950 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रकार इन सभी केन्द्रों पर 15100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
———————

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – आगर मालवा कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा     |     मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की     |     श्योपुर कलेक्टर श्री कन्याल का त्वरित निराकरण अब ट्रेक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकेंगे चार हितग्राही बागचा के विस्थापित चार हितग्राहियों की राशि रिलीज करने पत्र जारी     |     पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर-किशोर कन्याल व एसपीवीरेंद्र जैन, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के निर्देश     |     आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण     |     छत्तीसगढ़: मारो-मारो बोलकर पीछे पड़ी भीड़, भागकर SDM ने ऐसे बचाई जान-Video     |     ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां     |     जेजे हत्याकांड, गुलशन कुमार और अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर… मुंबई के क्राइम में यूपी कनेक्शन     |     मुंबई गोलीकांड से कैसे हाइलाइट हो गई बहराइच की कहानी?     |