🟦 *आरोपी से अवैध रूप से लगभग 5 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ कीमती लगभग ₹50000 किया बरामद*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *“श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल”* के निर्देशन पर जिले में कानुन व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अति पुलिस अधीक्षक (ज़ोन 2) *श्री रविन्द्र वर्मा* तथा sdop *श्री अरविंद सिंह* के मार्गदर्शन में बडनगर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों को शहर से साफ करने के अभियान के तहत अवैध रुप से गांजा तस्करी पर कार्यवाही की गई है ।
*घटना का विवरण*
दिनांक 20.7.21 को थाना बड़नगर पर मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से बदनावर तरफ से गांजा लेकर आता है और टेल टैक्स पर बेचकर चला जाता है सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु थाना बल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचा, जहां कुछ देर इंतजार करने के बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर एक झोला टांगे आकर रुका जिसे घेराबंदी कर नाम पता पूछते उसने अपना नाम शांति लाल पिता भुरजी गुड़िया जाति भील उम्र 43 साल निवासी ग्राम रघुनाथपुरा थाना सरदारपुर जिला धार होना बताया तथा जिसके कब्जे में झोला चेक करते 5 किलो 300 ग्राम कीमती लगभग ₹50000 अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिससे मौके पर जप्त कर विधिवत कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 604/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त माल*
अवैध गांजा लगभग 5 किलो 300 ग्राम कीमती लगभग ₹50000।
🟦 *सराहनीय भूमिका*
उप निरीक्षक जितेंद्र पाटीदार ,सउन नरेंद्र भूरिया, प्रधान आरक्षक 1275 मुकेश मीणा, आरक्षक 226 महेश मौर्य ,आरक्षक नितेश राय ,आरक्षक रोहित तिवारी ,आरक्षक गिरधारी, आरक्षक अशोक, सैनिक गोवर्धन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।