थाना तराना क्षेत्र में दो बड़ी चोरियों का पुलिस ने कियाखुलासा

🟦 *थाना चितामण क्षेत्रांतर्गत हुई लहसुन के कटुटे की चोरी का खुलासा*
🟦 *ग्राम चंदूखेडी से आयसर एवं ग्राम नलवा से 70 कट्टे लहसुन 4 क्विंटल सोयाबीन की चोरी के आरोपीगण को मय वाहन कुल कीमती 10 लाख रुपये के जप्त कर गिरफ्तार किया*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के नेतृत्व में उज्जैन में थाना चिंतामण क्षेत्रातर्गत दिनांक 06.07.2021 को फरियादी निःचदुखेडी के निवास से हुई आयसर वाहन की चोरी तथा एक अन्य आवेदक के गोदाम से हुई लहसुन व सोयाबीन की चोरी घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपीयों की गिरफ्तारी तथा माल की बरामदगी विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई ।

*पहली घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 06.07.21 फरियादी ने उसकी आयसर क किमती 8 लाख रुपये अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके दुकान के सामने से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की रिपोर्ट पर से अप क्र. 232/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

*दूसरी घटना का संक्षिप्त विवरण*
फरियादी नि. नलवा ने गोदाम में मे रखे 200 बोरी लहसुन एवं 04 क्विंटल सोयाबीन में से दिनांक 03.07.21 व 04.07.21 की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशो द्वारा करीब 70 बोरी लहसुन एवं 04 क्विंटल सोयाबीन कीचोरी करने की रिपोर्ट की रिपोर्ट पर अप.क्र. 233/21 धारा 457,380 भादवि का कायम किया गया।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उपरोक्त दोनों अपराधों में चोरी गए माल की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी चिंतामण गणेश व प्रभारी सायबर सेल को दिशानिर्देश दिए गए दिनांक 19.07.21 को थाना प्रभारी चिंतामण सुचना मिली की ग्राम आकासोदा का धर्मेन्द्र पिता अमरसिंह बागरी नि. आकासोदा के साथ एक अन्य व्यक्ति सस्ते दाम पर लहसुन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जो थाना प्रभारी ने सूचना पर कार्यवाही हेतु एक टीम उनि नरेन्द्र कनेश के नेतृत्व में ग्राम आकासोदा के लिए थाने की टीम द्वारा संदेही धर्मेन्द्र पिता अमरसिंह बागरी नि. आकासोदा के घर मे तलाश करते उसका साथी भी मिला उससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भगवान उर्फ बटी पिता सेवाराम बागरी निः बानियाखेडी थाना इंगोरिया का रहने वाला बताया दोनो से पूछताछ करते कभी कुछ कभी कुछ बताया जिनसे तथ्यात्मक पुछताछ हेतु थाना लेकर आए। जिनसे सख्ती से पूछताछ करते आरोपियों द्वारा अपने साथी मोला नि. ग्राम रुपेटा, बल्लू नि. झाझाखेड़ी, कमल नि. भाटीसुद्धा के साथ मिलकर आयशर चारी कर उसी में ग्राम नलवा से लहसुन व सोयाबीन चोरी करना स्वीकार किया व चुराई हुई लहसुन को आपस में बांटना व आयसर को नागदा में पेट्रोल पंप के पास खड़ी करना बताने पर आरोपी के घर से लहसुन के 14 कट्टे किमती 45000 रुपये तथा 01 कट्टा सोयाबीन का किमती 2000/- व आरोपी भगवान उर्फ बंटी बागरी नि. बानियाखेडी के घर से लहसुन के 14 कट्टे किमती 45000/- रुपये तथा 01 कहा सोयाबीन का किमती 2000 तथा नागदा बायपास एसआर पेट्रोल पंप के पास से आयशर जप्त की ।

🟦 *जप्त व बरामद मश्रुका*
➖28 कट्टे लहसुन कीमती- 90,000/- रुपये।
➖ सोयाबीन 4000/- रुपये
➖ आयशर कुल माल मश्रुका किमती- 9,94,000/- रुपये

*कार्यवाही में भूमिका*
उनि जीवन भिडोरे (थाना प्रभारी थाना चिन्तामन गणेश, उनि नरेन्द्र कनेश सउनि उधम सिंह राठौड़, सउनि हरनारायण शर्मा, प्र.आर. 800 सोमेन्द्र दुबे आर. 1333 सुनील भदौरिया, आर. 223 जीवन कटारिया, और 1624 अमरदीप और 1644 नीरज डहेरिया, म.आर. 839 रागनी पाण्डेय सायबर सेल से उनि प्रतिक यादव, उनि प्रमोद भदौरिया, प्रआर 1186 प्रवीणसिंह, प्र.आर. 856 राजपालसिंह, प्र.आर. 1682 महेश जाट, प्र. आर. 1321 कन्हैया शर्मा, प्र.आर. 437 प्रेम समस्याल, और 1525 जितेन्द्र पाटीदार आर.1524 सचिन जाट, मआर 843 निकीता रावत: से, सुनिल ठाकुर की मुख्य भुमिका रही

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘करोड़ों लोगों ने हमें इतिहास रचने का मौका दिया…’, बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी     |     सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा आज, जनता को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात     |     पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नया वीडियो आया सामने, अमरण आनशन की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला     |     “SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए, कमरे में बंद कर… ” खाकी पर फिर उठे सवाल, जानें पूरा मामला     |     मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी चार साल बाद हटाई गई, श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद में पढ़ेंगे नमाज     |     16 दिनों से स्लीप मोड में विक्रम लैंडर और रोवर प्रज्ञान, अब कुछ घंटे थोड़ी टेंशन वाले     |     माता चिंतपूर्णी दरबार में Couple श्रद्धालु की पिटाई, मौके पर इकट्ठे हुए लोग लेकिन…     |     मातम में बदली खुशियां, गरबा प्रैक्टिस करते करते हुई युवक की मौत, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान     |     महिला आरक्षण बिल पास होने पर स्मृति ईरानी ने जताई खुशी, कहा- मोदी है तो मुमकिन है     |     छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में दी अहम जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088