विधायक रामलाल मालवीय, विधायक दिलीप गुर्जर और सांसद अनिल फिरोजिया ने लाखो की राशी स्वीकृत की देखे ख़ास खबर
घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामलाल मालवीय ने ग्राम सेमल्या नसर चौराहे एवं ग्राम कड़छा एमआईटी चौराहे पर प्रीफेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय लाईट सहित निर्माण कार्य के लिये पांच लाख 30 हजार 44 रुपये की राशि स्वीकृत की है। जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर विकास श्री अंकित अस्थाना ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी एग्रो उज्जैन रहेगी।
———————————
नागदा खाचरौद विधायक सभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप गुर्जर ने स्वेच्छानुदान मद से क्षेत्र के 73 व्यक्तियों को छह लाख 62 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर विकास श्री अंकित अस्थाना ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
————————————
उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने क्षेत्र के 109 व्यक्तियों को पांच लाख आठ हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। सांसद ने स्वेच्छानुदान मद से 93 व्यक्तियों को प्रत्येक को पांच हजार रुपये तथा 15 व्यक्तियों को तीन हजार रुपये प्रतिव्यक्ति एवं एक व्यक्ति को चार हजार रुपये कुल पांच लाख आठ हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है।
जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर विकास श्री अंकित अस्थाना ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के अनुसार 77 व्यक्ति उज्जैन नगर पालिक निगम, जनपद पंचायत उज्जैन का एक, नगर परिषद तराना के 16, जनपद पंचायत घट्टिया के 10, बड़नगर जनपद पंचायत का एक एवं आलोट जनपद पंचायत के चार व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम उज्जैन के 77 व्यक्तियों को तीन लाख 77 हजार, जनपद पंचायत उज्जैन के एक व्यक्ति को पांच हजार, नगर परिषद तराना के 16 व्यक्तियों को 58 हजार, जनपद पंचायत घट्टिया के 10 व्यक्तियों को 34 हजार, जनपद पंचायत बड़नगर के एक व्यक्ति को तीन हजार और आलोट जनपद के चार व्यक्तियों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।