अगर आपको बिजली के बिल से सम्बंधित कोई समस्या हे तो ये खबर जरुर देखे,बिजली कम्पनी करेगी बिजली बिलों का समाधान
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओ की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर
शाजापुर, 19 जुलाई 2021/ शाजापुर जिला अंतर्गत उपभोक्ताओ की समस्याओं के निराकरण हेतु बिजली कंपनी द्वारा वितरण केन्द्र मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुजालपुर शहर, ग्रामीण, कालापीपल, अकोदिया, पोलायकलां तथा अवंतिपुर बड़ोदिया में शिविरों का आयोंजन किया गया, उक्त शिविरों में कुल 125 शिकायतें प्राप्त हुई एवं उक्त शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया है।
अधीक्षण यंत्री श्री सुनील पटेल ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा 20 जुलाई को अरनियाकलां तथा पोचानेर, 22 जुलाई को शाजापुर (शहर), शुजालपुर (शहर) तथा नांदनी, 23 जुलाई को शाजापुर ग्रामीण एवं द्वितीय तथा बैहरावल, 24 जुलाई को लाहोरी तथा कालापीपल, 26 जुलाई को मक्सी तथा खोकराकलां, 27 जुलाई को बैरछा, 28 जुलाई को सलसलाई, 29 जुलाई को गुलाना तथा मो.बडोदिया (उ), 30 जुलाई 2021 को मो.बडोदिया (द) तथा 31 जुलाई को पनवाड़ी वितरण केन्द्र मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उपभोक्ता उक्त तिथि को वितरण केन्द्र कार्यालय में उपस्थित होकर विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित समस्याओं का निराकरण करा सकतें हैं।